कॉन्सेप्ट इमेज
Pimpri Chinchwad News In Hindi: शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति को ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा देने का लालच देकर 2 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पिंपरी-चिंचवड़ साइबर पुलिस ने पुणे के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कारोबारी का नाम संतोष सदाशिव रूपनार (47, निवासी मंजरी बुद्रुक, पुणे) है। शिकायतकर्ता शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। उसे राजीव भाटिया नाम के एक व्यक्ति ने एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा था। इस ग्रुप के एडमिन दीपक नायर, राजीव भाटिया और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति थे।
साथ ही, गौरव मिश्रा, पवित्र वर्मा, यशवंत राव और अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता को दूसरे ग्रुप में जोड़ा। इन दोनों ग्रुप में शेयरों की खरीद-बिक्री और शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी दी जाती थी। पवित्र वर्मा, रोहन शाह और मिया विल्सन शाह जैसे लोगों ने विशिष्ट शेयरों में निवेश करने पर 10 से 15 प्रतिशत का अच्छा लाभ कमाने का वादा किया।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा। शुरुआत में, शिकायतकर्ता का विश्वास जीतने के लिए, उन्होंने छोटे निवेशों पर भारी मुनाफा दिखाया और उसे शिकायतकर्ता के बैंक खाते में जमा भी कर दिया, इससे शिकायतकर्ता का विश्वास जीत लिया गया।
शिकायतकर्ता ने आरोपियों द्वारा दिए गए विभिन्न बैंक खातों में 2 करोड़ 24 लाख 59 हजार 999 रुपये की भारी रकम निवेश कर दी। एप्लीकेशन में उन्हें 10 करोड़ रुपये तक का मूलधन और लाभदिखाया गया। लेकिन, जब शिकायतकर्ता ने अपनी निवेश की गई राशि निकालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें अलग-अलग ‘शुल्क’ बताने शुरू कर दिए। इससे शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का संदेह हुआ और वह साइबर पुलिस स्टेशन पहुंच गया।
आरोपी संतोष सदाशिव रूपनार द्वारा अपराध में प्रयुक्त एक्सिस बैंक खाते से कुल 3 करोड़ 53 लाख 87 हजार 935 रुपये का लेन-देन हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों से इस बैंक खाते के विरुद्ध धोखाधड़ी की कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई है, पुलिस निरीक्षक रविकिरण नाले इस मामले की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- Pune-Pimpri Chinchwad को मिलेगी नई स्वास्थ्य सौगात, औंध में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनायक कुमार चौबे, संयुक्त पुलिस आयुक्त शशिकांत महावरकर, अपर पोलीस आयुक्त सारंग आचाड, पोलिस उपायुक्त डॉ शिवाजी पवार, सहायक पोलीस आयुक्त विशाल हिरे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सारंग के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रविकिरण नाले, सागर पोमण, रोहित डोलस, प्रकाश कातकाडे, विवा पाटिल, पुलिस कांस्टेबल दीपक भोसले, विनायक म्हस्कर, हेमंत खरात, ज्योति साले, सोपान बौधवाड़, संतोष सपकाल, दीपाली चव्हाण की टीम ने की।