साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Thane News: मीरा-भाईंदर वसई-विरार (MBVV) पुलिस आयुक्तालय के निर्देशानुसार नागरिकों में साइबर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से श्री पद्मावती नगर उत्सव मंडल, 150 फिट रोड, भाईंदर पश्चिम में एक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में 5 से 70 वर्ष की आयु के लगभग 400 नागरिक और बच्चे उपस्थित थे। साइबर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक प्रसाद शेनोलकर ने नागरिकों को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध, सोशल मीडिया से जुड़े अपराध, ऑनलाइन सुरक्षा उपाय और साइबर अपराध होने पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ। विवेकानंद शानबाग ने प्रस्तुत की, जबकि सुजीत कुमार गुंजकर ने इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से वित्तीय लेन-देन की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उपस्थित श्रोताओं ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और जानकारीपूर्ण बताया।
इस कार्यक्रम का आयोजन श्री पद्मावती नगर उत्सव मंडल के अध्यक्ष मनोज संघवी, सचिव कीर्ति जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश नाहर और समिति सदस्यों राजेंद्र पटेल, अमित ठक्कर, अनूप जोशी, कमलेश व्यास, पीयूष दोशी की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में साइबर अपराध जागरूकता संबंधी पैम्फलेट भी वितरित किए गए।
ये भी पढ़े: विजयादशमी पर शोध प्रबंध विमोचित, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य: व्यक्तित्व व कार्य और मानवता” का लोकार्पण
पुलिस आयुक्तालय की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि यदि वे किसी प्रकार के साइबर अपराध का सामना करते हैं तो तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें या शिकायत दर्ज कराने के लिए www।cybercrime।gov।in या हेल्पलाइन 1930 / 1945 पर संपर्क करें।