झूठे कागजात प्रस्तुत कर लिया ठेका (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Wardha Crime: ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का काम प्राप्त करने के लिए झूठे कागजात प्रस्तुत करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मे. नयन इंटरप्राइजेस, वर्धा ने झूठा प्रमाणपत्र देकर सरकार से धोखाधड़ी करने की बात जिप बांधकाम विभाग की जांच में सामने आयी है।
जिला नियोजन समिति के लेखाशिर्ष 3054 और 5054 के अंतर्गत ग्रामीण सड़क विकास के लिए वर्ष 2024-25 में निधि उपलब्ध कराई गई थी। संबंधित निविदाओं में हॉट मिक्स प्लांट सुस्थिति में होना अनिवार्य ऐसी शर्त रखी गई थी। इस निविदा में मे. नयन इंटरप्राइजेस ने दयाल नगर, बोरगांव मेघे स्थित हॉट मिक्स प्लांट चालू होने का झूठा प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया।
उक्त बात पता चलने के उपरांत विधायक राजेश बकाने ने शिकायत की थी। तत्पश्चात जिला परिषद बांधकाम विभाग ने जांच की। चार अभियंताओं की समिति द्वारा किये गए निरीक्षण में यह प्लांट बंद होने तथा मशीनरी जंग खाई हुई, घास उगी हुई और बिजली कनेक्शन काटा हुआ ऐसी स्थिति में मिला। इसका मतलब है की, नयन इंटरप्राइजेस ने काम पाने के लिए प्रशासन को झूठी जानकारी दी थी। सहायक मुख्य अभियंता, सार्वजनिक निर्माण क्षेत्रीय विभाग नागपुर ने भी 27 जनवरी 2025 को जारी किया गया फिटनेस प्रमाणपत्र रद्द करते हुए इस धोखाधड़ी की पुष्टि की है।
ये भी पढ़े: एक साथ गूंजा ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’, मुंब्रा के युवाओं ने दिखाया भाईचारा
झूठा प्रमाणपत्र देकर ठेका लेने वाले ठेकेदारों को पर कार्रवाई कर उसे काली सूची में डालने की मांग विधायक बकाणे ने की है। नयन एंटरप्रायजेस इसके पूर्व भी निरंतर चर्चा में रही है। वर्धा नप समेत अन्य जगह कंपनी की और से किए गये कामों को लेकर निरंतर शिकायते रही है। परंतु, कंपनी के संचालक के राजनीतिक संबंध होने के कारण उन पर कार्रवाई नहीं होती है। इस मामले में क्या कार्रवाई होती है इस और सभी की निगाहे लगी है।