
करुणा मुंडे (pic credit; social media)
Mumbai News: सतारा जिले के फलटण उप जिला अस्पताल में कार्यरत और मूल रूप से बीड जिले की रहने वाली महिला डॉक्टर की खुदकुशी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में विपक्ष महायुति सरकार को निशाना बना ही रहा है तो वहीं अजीत पवार की राकां के विधायक धनंजय मुंडे की पूर्व पत्नी करुणा शर्मा ने महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर को फटकार लगाते हुए आयोग के दफ्तर पर ताला जड़ने की नसीहत दे दी है. सामाजिक कार्यकर्ता करुणा ने चाकणकर को कहा है कि वह सिर्फ राकां का प्रचार ही करें.
पीड़ित डॉक्टर ने अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर चार बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. तो वहीं प्रशांत बनकर नामक एक व्यक्ति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. इसमें सत्तारूढ़ महायुति के कुछ बड़े लोगों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस वजह से राज्य की सियासी माहौल गरमा गया है.
इसी पृष्ठभूमि में करुणा शर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की. इसके उपरांत उन्होंने कहा कि यह महिला डॉक्टर की आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कोई काम नहीं कर रही है. उन्होंने महिला आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सो रही है.
यह भी पढ़ें- ‘जमीन लपेटने’ में मस्त हैं पंकजा-धनंजय, सारंगी महाजन के आरोपों से मचा हड़कंप
करुणा ने आलोचनात्मक लहजे में कहा कि रूपाली चाकणकर को महिला आयोग कार्यालय पर ताला लगा कर सिर्फ राकां का प्रचार करने के लिए घूमना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाकी दोषियों पर कार्रवाई करके उन्हें सह-आरोपी बनाया जाए. अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं कर सकते, तो उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.






