
कांग्रेस और बहुजन विकास आघाड़ी (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: बीएमसी चुनाव को लेकर लंबे समय से चली आ रही असमंजस की स्थिति आखिरकार खत्म हो गई है। शुक्रवार को मुंबई कांग्रेस ने आधिकारिक घोषणा करते हुए स्पष्ट किया कि आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव में कांग्रेस 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस के सहयोगी दल वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) 46 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। मुंबई कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के भीतर सहमति बन गई है।
सचिन सावंत के अनुसार, वंचित बहुजन आघाड़ी ने कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों की सीटों को मिलाकर कुल पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। इन सीटों पर गठबंधन के भीतर मित्रतापूर्ण ढंग से चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह फैसला गठबंधन के लिए कुछ हद तक असुविधाजनक हो सकता है, लेकिन जिस तरह पहले सीट बंटवारे में वंचित बहुजन आघाड़ी की मांगों का सम्मान किया गया था, उसी तरह इस बार भी सहमति के साथ आगे बढ़ा जाएगा। इन पांच सीटों को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Local: वेस्टर्न रेलवे पर मेजर ब्लॉक, 3-4 जनवरी को 260 लोकल ट्रेनें रद्द
इन पांच सीटों में से एक सीट पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) चुनाव लड़ेगी। सीटों के इस बंटवारे के साथ ही बीएमसी चुनाव को लेकर कांग्रेस-वंचित गठबंधन की रणनीति अब पूरी तरह स्पष्ट हो गई है।






