
मुंबई लोकल ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News in Hindi: वेस्टर्न रेलवे पर चल रहे बुनियादी ढांचा विकास कार्यों के चलते शनिवार और रविवार, 3–4 जनवरी 2026 को कुल 260 उपनगरीय लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे द्वारा इन दो दिनों में तीन बड़े मेजर ब्लॉक लिए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
कांदिवली-बोरीवली छठी रेल लाइन के निर्माण और ब्रिज नंबर-5 की री-गर्डरिंग के लिए ग्रांट रोड और मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच अप और डाउन स्लो लाइनों पर 13 घंटे का मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक शनिवार रात 11 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।
इसके अलावा प्रभादेवी रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) हटाने के लिए 7 घंटे का एक अलग मेजर ब्लॉक भी निर्धारित किया गया है। इस कार्य के कारण वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन संचालन में बड़े बदलाव किए जाएंगे।
ब्लॉक अवधि के दौरान मुंबई सेंट्रल-चर्चगेट के बीच अप स्लो लाइन की सभी ट्रेनें अप फास्ट लाइन पर चलाई जाएंगी। वहीं चर्चगेट-माहिम के बीच डाउन स्लो लाइन की ट्रेनें डाउन फास्ट लाइन पर संचालित होंगी।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra में महायुति की मजबूत शुरुआत, 68 सीटों पर बिना मुकाबले मिली जीत
प्लेटफॉर्म उपलब्ध न होने के कारण महालक्ष्मी, प्रभादेवी और माटुंगा रोड स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव नहीं रहेगा। प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने से लोअर परेल और माहिम स्टेशनों पर भी स्टॉप नहीं होगा। कुछ लोकल सेवाएं पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि चर्चगेट जाने वाली कुछ ट्रेनों को बांद्रा या दादर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट या रिवर्स किया जाएगा।






