
'जमीन लपेटने' में मस्त हैं पंकजा-धनंजय, सारंगी महाजन के आरोपों से मचा हड़कंप
Mumbai News: बीड जिले के दिवंगत जननायक गोपीनाथ मुंडे का असली सियासी उत्तराधिकारी कौन है? यह सवाल महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में बहस का विषय बन गया है. दिलचस्प यह है कि गोपीनाथ मुंडे की बेटी एवं राज्य की कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे या भतीजे व राकां (अजीत पवार) गुट के विधायक धनंजय मुंडे ने खुद दिवंगत मुंडे का उत्तराधिकारी होने का दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन दूसरे लोग इस पर घमासान मचा रहे हैं.
इस मामले में पंकजा की मामी सारंगी महाजन भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने पंकजा या धनंजय को गोपीनाथ मुंडे का राजनीतिक उत्तराधिकारी मानने से इनकार कर दिया है. इसके साथ साथ ये आरोप भी लगाया है कि दोनों भाई-बहन सिर्फ जमीन हथियाने में लगे हैं.
बीड जिले में ओबीसी नेताओं की महा यलगार परिषद के दौरान ओबीसी नेता व राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने विधायक धनंजय मुंडे को गोपीनाथ मुंडे का असली सियासी उत्तराधिकारी बताया था. हैरानी की बात यह है कि धनंजय का सबसे ज्यादा विरोध करनेवाली उनकी पूर्व पत्नी करुणा शर्मा ने भी भुजबल की बात का समर्थन किया था. लेकिन प्रकाश महाजन ने गोपीनाथ की बेटी एवं राज्य की महायुति सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को असली उत्तराधिकारी करार दिया था. जबकि खुद पंकजा ने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता संजय राठोड़ तथा अर्जुन खोतकर को अपने पिता की राजनीति का असली उत्तराधिकारी बताकर सभी तो सकते में डाल दिया था.
प्रकाश महाजन रिश्ते में पंकजा के मामा लगते हैं. पकंजा को उनके समर्थन के बाद जब मीडियाकर्मियों ने प्रकाश के छोटे भाई प्रवीण महाजन की पत्नी सारंगी से गोपीनाथ मुंडे के असली राजनीतिक उत्तराधिकारी के बारे में पूछा तो उन्होंने पंकजा और धनंजय को उत्तराधिकारी मानने से इनकार कर दिया. सारंगी ने बीड की जनता को गोपीनाथ का असली उत्तराधिकारी कहा. साथ ही पंकजा और धनंजय पर लोगों की जमीन हड़पने में व्यस्त होने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र को मिला ₹1,352 करोड़ का विकास पैकेज, सीएम फडणवीस ने लॉन्च किए मेगा प्रोजेक्ट्स
सारंगी ने कि दोनों भाई बहन लोगों की जमीनें हड़पने के लिए एक हो गए हैं और इन्होंने मेरी जमीन भी हड़प ली है. सारंगी ने कहा कि यदि आज गोपीनाथ मुंडे होते, तो बीड में ये सब घटनाएं न होती. वाल्मीक कराड को आगे आने की मौका नहीं मिलता और न ही ये दोनों आगे आए होते. उन्होंने यह भी कहा कि इन दोनों की राजनीति से की वजह से बीड के लोग बहुत नाराज हैं. इन्हें लोग गालियां देते हैं.






