
इन चीजों से बनाएं नाइट क्रीम (,सौ.सोशल मीडिया)
Homemade Night Cream: हर मौसम में तापमान का असर जितना शरीर पर होता है उतना ही स्किन यानि त्वचा के लिए भी यह फायदेमंद होता है। सर्दियों में त्वचा पर बदलाव देखने के लिए मिलते है। इस मौसम में त्वचा बेजान और रूखापन आ जाता है। त्वचा पर किसी प्रकार की नमी नहीं होती है। त्वचा को मुलायम और दाग-धब्बों से दूर रखने के लिए नाइट क्रीम फायदेमंद होता है।
मार्केट में ज्यादा कीमत में नाइट क्रीम मिलती है और साथ ही केमिकल वाली क्रीम भी होती है। इससे अलग आज हम आपको घर में ही मौजूद कुछ चीजों की मदद से रात के समय के लिए नाइट क्रीम बना सकते है।
आप स्किन को ड्राई और डल होने से बचाने के लिए सिर्फ 10 रूपए के खर्च में गुलाब जल, एलोवेरा जेल, लॉन्ग, ग्लिसरीन जैसी चीजों को खरीद सकते है। इन चीजों की मदद से आप आसानी से बना सकते है।
1- आप एलोवेरा जेल और नारियल तेल की मदद से नाइट की क्रीम बना सकते है। त्वचा की हर प्रॉबल्म के लिए एलोवेरा फायदेमंद साबित होता है. ये स्किन को हाइड्रेट करने से लेकर ग्लोइंग और क्लीन बनाता है. इसकी क्रीम बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें और नारियल तेल की कुछ बूंदे इसमें मिला लें। इन मिली हुई चीजों तो कंटेनर में स्टोर कर लें. रात को सोने से पहले लगाएं. ये ड्राई स्किन वालों के लिए काफी बढ़िया है।
2-आप लौंग का इस्तेमाल करते है तो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां कम करके त्वचा को चमकदार, साफ और जवां बनाने में मदद करते हैं।इसकी क्रीम बनाने के लिए आप 7 से 8 लौंग लें, उसमें 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. इसे रात भर के लिए छोड़ दें और अगले दिन से इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े- एल्युमिनियम फॉयल छोड़िए ! खाने की पैकिंग के लिए केले के पत्ते का इस्तेमाल, सेहत के लिए जरूरी
3-आप त्वचा के लिए नाइट क्रीम बना सकते है। ग्लिसरीन जहां नमी को लॉक करने का काम करती है वहीं, गुलाब जल स्किन को शांत करता है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों से रात के लिए क्रीम बना सकते है। नाइट क्रीम बनाने के लिए 1 चम्मच ग्लिसरिन और 1 चम्मच गुलाब जल लें और एक साथ इन्हें मिक्स कर लें. इसे किसी कंटेनर में स्टोर करें. रोज रात को लगाकर सोएं. कुछ ही दिनों में स्किन ड्राई से नॉर्मल होने लगेगी।






