
Airplane Mode (Source. Freepik)
Airplane Mode Tips: अधिकांश स्मार्टफोन यूज़र्स Airplane Mode को केवल हवाई यात्रा तक सीमित मानते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि यह छोटा-सा फीचर रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भी बड़े काम का साबित हो सकता है। स्मार्टफोन में मौजूद Airplane Mode न सिर्फ बैटरी बचाने में मदद करता है, बल्कि फोकस बढ़ाने, प्राइवेसी सुरक्षित रखने और फोन की परफॉर्मेंस सुधारने में भी अहम भूमिका निभाता है। आइए जानते हैं Airplane Mode के ऐसे फायदे, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
जब आप Airplane Mode ऑन करते हैं, तो मोबाइल नेटवर्क, डेटा, Wi-Fi और ब्लूटूथ अपने आप बंद हो जाते हैं। इससे फोन को बार-बार सिग्नल सर्च नहीं करना पड़ता और बैटरी पर पड़ने वाला दबाव काफी कम हो जाता है। नतीजतन, बैटरी लंबे समय तक चलती है, खासकर तब जब चार्जिंग की सुविधा आसपास मौजूद न हो।
चार्जिंग के दौरान Airplane Mode ऑन करने से फोन में चल रही सभी नेटवर्क एक्टिविटीज रुक जाती हैं। इसका सीधा फायदा यह होता है कि फोन कम पावर खर्च करता है और सामान्य स्थिति की तुलना में तेज़ी से चार्ज हो जाता है। कम समय में ज्यादा बैटरी चार्ज होना इस फीचर का बड़ा प्लस पॉइंट है।
बार-बार आने वाले कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन ध्यान भटकाने का सबसे बड़ा कारण होते हैं। Airplane Mode ऑन करने से ये सभी रुकावटें बंद हो जाती हैं, जिससे पढ़ाई, ऑफिस वर्क या किसी जरूरी प्रोजेक्ट पर पूरा ध्यान लगाया जा सकता है।
कम नेटवर्क वाले इलाकों में फोन लगातार सिग्नल ढूंढता रहता है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। ऐसे में Airplane Mode ऑन करना समझदारी भरा फैसला होता है। इससे फोन बेवजह सिग्नल सर्च नहीं करता और बैटरी सुरक्षित रहती है।
अगर आप बच्चों को गेम खेलने या वीडियो देखने के लिए फोन देते हैं, तो Airplane Mode बेहद उपयोगी है। इससे न तो गलती से कॉल लगती है और न ही इंटरनेट पर कोई गलत कंटेंट खुलता है। साथ ही, अनचाहे इन-ऐप खर्च से भी बचाव होता है।
ये भी पढ़े: Android यूजर्स के लिए बड़ी राहत: फोन चोरी होते ही खुद लॉक हो जाएगा, तुरंत ऑन करें यह खास फीचर
पब्लिक जगहों पर डेटा चोरी और लोकेशन ट्रैकिंग का खतरा रहता है। Airplane Mode ऑन करने से फोन सभी नेटवर्क से कट जाता है, जिससे आपकी निजी जानकारी और डेटा ज्यादा सुरक्षित रहता है।
अगर फोन अचानक स्लो हो जाए या नेटवर्क से जुड़ी समस्या आए, तो कुछ देर के लिए Airplane Mode ऑन करके फिर ऑफ करना फायदेमंद साबित होता है। इससे नेटवर्क रीफ्रेश होता है और कई बार समस्या खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है।






