नवी मुंबई. घनसोली में सरकारी राशन की दुकान चलाने वाला कम राशन तौलता है. इसके बारे में राशन कार्ड धारकों ने राशन वितरण उप नियंत्रण के कार्यालय में शिकायत की थी. इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद राशन वितरण नियंत्रण कार्यालय के निर्देश पर राशन विभाग के अधिकारी ने इस दुकान के लाइसेंस को रद्द कर दिया. गौरतलब है कि लॉक डाउन के दौरान राशन कार्ड धारकों को अनाज की कमी नहीं होने पाए इसके लिए सरकार के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे व गरीबों को मुफ्त में गेहूं व चावल का वितरण किया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सरकारी राशन की दुकानों को चलाने वालों को सौंपी गई है.
राशन वितरण अधिकारी ने जांच की
घनसोली में सरकारी राशन की दुकान क्रमांक – 414 को चलाने वाले दुकानदार सुरेश शिंदे के द्वारा कार्ड धारकों को अनाज कम तौल कर दिया जा रहा था. इसके बारे में सरकारी राशन वितरण विभाग के अधिकारी बीपी मुलुक को जांच की जिम्मेदारी राशन वितरण उप नियंत्रक कार्यालय ने सौंपी थी.
283 किलो अनाज किया हजम
जांच करने के दौरान मुलुक को पता चला कि शिंदे ने 165 किलो चावल व 168 किलो गेहूं को खुद ही हजम कर लिया है. दुकान में अनाज का भंडारण की जांच करने पर उसका भंडारण कम मिला. वहीं दुकान के बाहर अनाज की कीमत का सूचना फलक नहीं लगा हुआ था. इसके अलावा खराब राशन कार्ड को दुकान में सुरक्षित नहीं रखा गया था. इन सभी कारणों से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मुलुक ने शिंदे की दुकान के लाइसेंस को रद्द कर दिया.