प्रतिकात्मक तस्वीर
पुणे: गुरुवार (15 सितंबर) को लश्कर जल केंद्र के तहत वानवाडी टैंक (Vanwadi Tank), पर्वती जल केंद्र के तहत पर्वती और एसएनडीटी टैंक (SNDT Tank) में फ्लो मीटर (Flow Meter) की स्थापना की जाएगी। इसलिए बुधवार (14 सितंबर) रात 10.00 बजे से शहर के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।
पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) के जलापूर्ति विभाग ने जानकारी दी है कि शुक्रवार (16 सितंबर) से सुबह देर से और कम दबाव के साथ जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।
पाणीपुरवठा बंद सुचना.
अधिक माहितीसाठी: https://t.co/WJfebbwIWM#PMC #NoWaterSupply #NoWater #pune pic.twitter.com/Nr0ViK6MoL
— PMC Care (@PMCPune) September 12, 2022
पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) ने सूचित किया है कि वानवाड़ी गांव, फातिमा नगर, पुणे छावनी बोर्ड का पूरा क्षेत्र, सोलापुर रोड के दोनों ओर, रामटेकड़ी क्षेत्र, सोपान बाग, उदय बाग, डोबरवाड़ी, कावड़े-माला, बी टी कावड़े रोड, पर्वती गांव, पूरा सहकारनगर, तवारे कॉलोनी, आदर्श नगर, पर्वती इंडस्ट्रियल एस्टेट, वालवेकर नगर, संतनगर, नव महाराज सोसाइटी, सारंग सोसाइटी, मित्र मंडल कॉलोनी, पार्वती दर्शन, शिव दर्शन, एसबीआई कॉलोनी, अरनेश्वर, कोंढवा, बिबवेवाडी, अपर बिबवेवाड़ी, मार्केट यार्ड, बिबवेवाडी ओटा, महेश सोसाइटी, कात्रज कोंढवा रोड एरिया, गंगाधाम एरिया, डाइस प्लॉट, महर्षि नगर, सैलिसबरी पार्क, संदेश नगर, मीरा सोसाइटी, एसटी कॉलोनी, स्वारगेट, संभाजीनगर, धनकवडी, चव्हाणनगर, अपर, इंदिरानगर, कोंढवा खुर्द, शिवनेरी नगर, कोंढवा गांव, मोरे चल, गवने चल, भाग्योदय नगर, मीठा नगर, साईबाबा नगर, यूनिटी पार्क, ज्ञानेश्वर मगर, सवेरा पार्क, शिवाजीनगर, भंडारकर रोड, बीएमसीसी रोड, रेवेन्यू कॉलोनी, गोखलेनगर, मॉडर्न कॉलोनी, वैदुवाड़ी, पत्रकार नगर, पांडव नगर, भोसले नगर, खैरवाड़ी, जनवरी वाडी, सेनापति बापट रोड, कोथरुड, दहनकर कॉलोनी, तेजनगर, कोथरुड गांव, जोग स्कूल एरिया के पास, भेलके नगर, गुजरात कॉलोनी, सुतार हॉस्पिटल बैक एरिया, गडवे कॉलोनी, परमहंस नगर, सुतारदरा, रामबाग, आनंदनगर, आइडियल कॉलोनी, गुरुराज सोसाइटी, वनज क्षेत्र, रामबाग कॉलोनी, केलेवाड़ी, जय भवानी नगर, किष्किंदा नगर, एमआईटी क्षेत्र, हैप्पी कॉलोनी में जलापूर्ति बाधित रहेगी।