पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri Chinchwad News In Hindi: पिंपले निलख इलाके के दत्त मंदिर, उद्यान, बस स्टॉप और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बने विरंगुला केंद्र के आसपास बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर लग गए है। कई बार कचरा नहीं उठाए जाने से परिसर में बदबू फैल रही है।
क्षेत्रीय कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कचरा उठाने में हो रही देरी के कारण ‘स्वच्छ शहर’ की संकल्पना पर पानी फिर रहा है, इससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। पिंपरी-चिंचवड़ महापालिका की ओर से कचरा सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक जगहों पर न डालने, शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए ‘कचराकुंडीमुक्त शहर’ योजना लागू की गई। इस योजना से शहर की कचरा कुंडियां तो गायब हो गई हैं, लेकिन कई जगह अब भी कचरा फेंका जा रहा है, इससे नागरिकों को कचरे से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिला है।
महापालिका हद में आने वाले पिंपले गुरव, पिंपले निलख, पिंपले सौदागर परिसर स्वच्छ और सुंदर के रूप में जाने जाते हैं मगर इन परिसरों के कई स्थानों पर कचरे का साम्राज्य फैला हुआ है। इससे शहर की सुंदरता पर असर पड़ रहा है और स्वास्थ्या विभाग के कामकाज पर नाराजगी व्यक्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Pune News: फुटपाथ गायब, क्रॉसिंग नहीं… पुणे में पैदल यात्री बन रहे सड़क हादसों का शिकार
पिपले निलया के प्रवेश द्वार के पास कनारे का साम्राज्य फैला है। इससे बच्यू फैल रही है और मच्छनी की संख्या बढ़ गई है। इसके काराम नावरियों का स्वास्थ्य खतरे में है। यहां से गुजरते समय लोग राक, मुंह दधाकर जाते है। महापालिका ने उद्यान की दीवार पर साच्छता का संदेश दिया है लेकिन नामरिक इस सादेश देने वाले बोर्ड के सामने ही कचरा फेंक गो है। फिलहाल सरिश के कारण कचरा सड़कर इलाके में बदबू फैला राहा है। इस पर गन्धा के साच्य विभाग और उद्यान विभाग ने ध्यान नहीं दिया है, जिससे रामरिक नाराज है। लोग स्वास्थ्य के लिए उद्यान में आते हैं लेकिन पास में डी कचरे का ढेर होने से सुबह व्यखम करते समय सास लेना भी मुश्किल हो रहा है।