परिधि का ड्रामा बना वजह, दूर होंगे तुलसी-मिहिर
KSBKBT 2 Upcoming Twist: स्टार प्लस का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दर्शकों के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है। कहानी अब और दिलचस्प मोड़ ले चुकी है, जहां परिधि का झूठा ड्रामा तुलसी और मिहिर के रिश्ते के बीच खाई पैदा कर रहा है। परिधि अपने मायके में ये यकीन दिलाने में कामयाब हो चुकी है कि उसके साथ ससुराल में घरेलू हिंसा हुई है। उसकी इस चाल से पूरा परिवार भावुक हो गया है।
सुभाष, वृंदा को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। रणविजय उसे समझाता है कि उसे चॉल की लड़की नहीं, बल्कि अमीर घर की लड़की से रिश्ता जोड़ना चाहिए। फिर भी सुभाष, वृंदा और उसके परिवार के सामने अच्छा बनने का नाटक करता है। सुभाष को वृंदा नहीं है, बस वह उसकी जिद बन गई हैं। दर्शकों को आने वाले समय में वृंदा और अंगत के बीच रोमांस देखने मिलेगा।
दूसरी तरफ मिहिर, अजय के साथ सभी डील कैंसिल कर देता है, जिससे तुलसी और उसके बीच बड़ी बहस हो जाती है। मिहिर तुलसी को ताना मारता है कि उसकी महानता दिखाने की आदत ने परिधि का घर तोड़ दिया है। दरअसल, तुलसी परिधि के शादी के समय अजय के जीजा का सच सबके सामने लेकर आई थी। इतना ही नहीं अजय ने अपने जीजा को पुलिस स्टेशन भेज दिया था।
अजय पर परिधि झूठा इल्जाम लगा है। परिधि अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती है, इसलिए अपनी शादी खत्म करना चाहती हैं। लेकिन अजय भी अपनी बेग़ुनाई सामने लाना चाहता हैं। इसलिए वह तुलसी को कॉल करता है। उसे मिलने को बुलाता है। पहले तो तुलसी मना कर देती है लेकिन अजय उसके पीछे पड़ जाता है। तब तुलसी तय करती है कि दोनों घर से बाहर मिलेंगे। लेकिन यह पूरी बातचीत परिधि सुन लेती है।
परिधि मिहिर को इमोशनल ब्लैकमेल करती है और कहती है कि उसकी मां उसकी बात नहीं सुनती। मिहिर गुस्से में तुलसी पर भड़क उठता है और नंदिनी से कहता है कि वह उसका साथ दे रही है, लेकिन तुलसी किसी की भी बात समझने को तैयार नहीं है। आने वाले एपिसोड्स में साफ होगा कि परिधि की चाल कितनी सफल होती है और वृंदा आखिर कौन सा बड़ा राज खोलेगी, जिससे कहानी में नया भूचाल आएगा।