पुणे में पानी की टंकी गिरने से 3 मजदूरों की मौत
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां आज सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। उक्त घटना पिंपरी चिंचवाड़ टाउनशिप के भोसरी इलाके में हुई बताई जा रही है, जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे। माना जा रहा है कि, पानी के दबाव के चलते इस टंकी की दीवार फट गई, जिससे टंकी गिर गई।
मामले पर पुलिस ने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवड शहर के भोसरी इलाके में उस वक्त हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे। घटना बाबत पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी ने कहा कि, ‘‘मालुम होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई।” उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए। पुलिस ने बताया कि, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
यहां पढ़ें – ऐसे सुधरेंगे चीन और भारत के बीच संबंध, पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने दिया सुझाव
मिली जानकारी के मुताबिक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी बनाई गई थी। यह जमीन से 12 फीट ऊपर थी। सुबह मजदूर काम पर जाने से पहले नहाने के लिए टंकी के पास लगे नल पर खड़े थे। तभी अचानक यह टैंक फट गया और नहाने आए मजदूर उसके नीचे फंस गए। मजूदरों के इस कैंप में बिहार, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के करीब 1000 से 1200 मजदूर रह रहे हैं। कुछ मजदूर चार-पांच दिन पहले ही यहां पहुंचे हैं।
यहां पढ़ें – ITBP का स्थापना दिवस आज, जानिए क्यों पड़ी थी इस विशेष सुरक्षाबल के गठन की ज़रूरत
कहा जा रहा है कि इस जगह पर एक समय में 20 से 25 मजदूरों के लिए एक साथ नहाने का इंतजाम किया हुआ था। यहां 60 मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए थे। सुबह जब घटना हुई तो 20 से 25 मजदूर यहां नहाने पहुंचे थे। बता दें कि, NCCL अदाणी ग्रुप लांडेवाडी में काम कर रहा है। कबर है कि ये सभी मजदूर उसी जगह पर काम कर रहे थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)