पुणे में टंकी गिरने से मौत
पुणे: पुणे में टंकी बनाते समय घटिया सामग्री का इस्तेमाल करना बहुत भारी पड़ गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवाड़ शहर के भोसरी इलाके में सुबह सवा छह बजे हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे। पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई और टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया, “तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायल हो गए जिनका उपचार किया जा रहा है।”
भोसरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कुमार लोमटे नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पानी की टंकी का निर्माण घटिया गुणवत्ता का था। आरोपी ने इसे बनाते समय घटिया काम किया था।”
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पंडितों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, सहयोगियों के साथ बीजेपी बनाएगी सरकार
बताया गया है कि शिविर में पानी की अस्थायी टंकी बनाई गई थी, यह जमीन से 12 फीट ऊपर थी। सुबह मजदूर काम पर जाने से पहले नहाने के लिए टंकी के पास लगे नल पर खड़े थे। तभी अचानक यह टैंक फट गया और नहाने आए मजदूर उसके नीचे फंस गए।
मजूदरों के इस कैंप में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के करीब 1000 से 1200 मजदूर रह रहे हैं। कुछ मजदूर तो चार-पांच दिन पहले ही यहां पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- महायुति के तीनों दलों में 278 सीटों का बंटवारा तय, भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज कर सकती है जारी
कहा जा रहा है कि इस जगह पर एक समय में 20 से 25 मजदूरों के लिए एक साथ नहाने का इंतजाम किया हुआ था। यहां 60 मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए थे। सुबह जब घटना हुई तो 20 से 25 मजदूर यहां नहाने पहुंचे थे। बता दें कि, NCCL अदाणी ग्रुप लांडेवाडी में काम कर रहा है। कबर है कि ये सभी मजदूर उसी जगह पर काम कर रहे थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)