पुणे. जमीन विवाद में एक रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने के आरोप में पूर्व विधायक विनायक निम्हण और उनके बेटे पूर्व नगरसेवक सन्नी निम्हण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इससे पुणे के राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मच गई है. इस मामले में संजय तुकाराम जगताप (39) ने चतुःश्रुगी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने विनायक महादेव निम्हण और चंद्रशेखर उर्फ सनी विनायक निम्हण पर भारतीय दंड संहिता की धारा 324, 504, 506 34 के तहत मामला दर्ज़ किया है.
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, जगताप और निम्हण के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पिछले सप्ताह यानि कि 6 जुलाई को बाणेर पाषाण रोड पर स.न. 39/5 प्लॉट न. 62,63, 64 के पास जगताप मजदूरों को चाय-नाश्ता देकर बैठा था. इस दौरान दोनों लोहे का रॉड लेकर वहां आये और मजदूरों से कहा कि ये जगह क्या तुम्हारी बाप की है. तभी शिकायतकर्ता खड़े हुए और सनी निम्हण ने उन्हें सिर में मारना शुरू कर दिया. ये देख वहां मौजूद मजदूर बचाव के लिए आगे है. सनी ने उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की. हालांकि बाद सभी मजदुर वहां से भाग गए. इसके बाद जगताप के साथ दोनों ने मारपीट की. इसमें जगताप गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई. पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है. पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है.