दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, फोटो: सोशल मीडिया
Delhi CM Rekha Gupta Attack: यह घटना उनके कैंप ऑफिस पर उस समय हुई जब वे नागरिकों की समस्याएं सुन रही थीं। उसी दौरान एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पहुंचा और अचानक मुख्यमंत्री को कथित रूप से थप्पड़ मार दिया।
इस अप्रत्याशित हमले से मौके पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और हमलावर को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक हमले के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। आरोपी ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी सकरिया बताया है। आरोपी राजकोट का रहने वाला है।
मुख्यमंत्री आवास से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शिकायत के बहाने मुख्यमंत्री के पास पहुंचा था। उसने पहले कुछ कागज सौंपे और फिर अचानक चिल्लाते हुए हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने भी इस घटना की पुष्टि की और बताया कि आरोपी पहले शांत नजर आ रहा था, लेकिन बाद में उसने मुख्यमंत्री पर हाथ उठा दिया। उन्होंने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि यह जनसुनवाई की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास है।
घटना में शामिल आरोपी की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह हमला मुख्यमंत्री को निशाना बनाने की कोशिश थी और इसकी मंशा जन सुनवाई को डीरेल करने की हो सकती है। राजनीतिक गलियारों में इस हमले की तीखी प्रतिक्रिया हुई है और सभी दलों ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को लेकर अलर्ट पर हैं।
बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने कहा, ‘जन सुनवाई के दौरान दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की खबर से हैरान हूं। मैं उनकी सुरक्षा और जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।’
Delhi CM Rekha Gupta allegedly attacked during Jan Sunvai, Police inquiry underway
Read @ANI Story | https://t.co/zfSZ1PBolf#DelhiCM #RekhaGupta #allegedlyattacked #JanSunvai pic.twitter.com/RLcQiN72t0
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2025
इस मामले में आप नेता आतिशी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आतिशी ने ट्वीट किया, “दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध के लिए जगह है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।”
Delhi LoP and AAP leader Atishi tweets, “The attack on Delhi’s Chief Minister Rekha Gupta is highly condemnable. In a democracy, there is a place for disagreement and protest, but there is no place for violence. Hoping that the Delhi Police will take the strictest action against… pic.twitter.com/9iOZWbnIUS
— ANI (@ANI) August 20, 2025