महाराजा ट्रॉफी 2025 (फोटो- IANS)
Maharaja Trophy 2025: बीते मंगलवार 19 अगस्त को महाराजा ट्रॉफी 2025 का 18वां मुकाबला खेला गया। ये मैच हुबली टाइगर्स और गैंगलोर ड्रैगन्स के बीच हुआ। इस दौरान हुबली टाइगर्स ने मैंगलोर ड्रैगन्स को 23 रन से हराया। इस जीत के साथ ही हुबली टाइगर्स अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि हुबली टाइगर्स अपने छह मुकाबलों में चार मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में उसके पास +0.448 का नेट रन है। वहीं, उसके खाते में आठ प्वाइंट्स हैं। दूसरी ओर मैंगलोर ड्रैगन्स की टीम अंकतालिका में तीन मुकाबलों में हार के साथ तीसर स्थान पर है।
मैसूर में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हुबली टाइगर्स की टीम ने सात विकेट खोकर 152 रन बनाए। टाइगर्स को 23 के स्कोर पर मोहम्मद ताहा (11) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद विजया बसवराज राज (0) भी चलते बने। टीम 27 के स्कोर तक दो विकेट गंवा चुकी थी।
मुकाबले में कप्तान देवदत्त पड्डिकल ने विजया कृष्णन श्रीजीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। श्रीजीत 22 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ने अभिनव मनोहर के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। अभिनव ने 20 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल रहे, जबकि पड्डिकल ने 45 गेंदों में दो छ्क्कों और छह चौकों की मदद से 63 रन बनाए।
विपक्षी टीम की ओर से क्रांति कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि रोनित मोरे के हाथ दो विकेट आए। इसके जवाब में मैंगलोर ड्रैगन्स की टीम 18.3 ओवरों में महज 129 रन पर सिमट गई। ड्रैगन्स को लोचन गौड़ा और शरत बीआर ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 4.1 ओवरों में 39 रन की साझेदारी हुई। शरत 13 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए, जबकि लोचन ने 17 गेंदों में 19 रन की पारी खेली।
ये भी पढें: राणा-रावत का कमाल, दोनों ने जड़ी फिफ्टी, जीत के साथ शीर्ष पर दिल्ली राइडर्स
इनके अलावा मैकनील हैडली नोरोन्हा ने टीम के खाते में सर्वाधिक 35 रन जोड़े, जबकि थिप्पा रेड्डी ने 24 गेंदों में 21 रन बनाए। टाइगर्स के लिए यश राज और केसी करियप्पा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि श्रीशा और नाथन डी’मेलो ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
एजेंसी इनपुट के साथ