
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune News In Hindi: पुरंदर तहसील में स्थित आडाचीवाड़ी गांव आज पूरे महाराष्ट्र के लिए ग्रामीण विकास की एक नई मिसाल पेश कर रहा है। प्रशासन और लोक-सहभागिता के प्रभावी तालमेल से एक गांव का कायाकल्प कैसे किया जा सकता है।
इसका प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए ‘यशदा’ के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों से आए 40 गट विकास अधिकारियों (बीडीओ) ने शनिवार को गांव का विशेष दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने गांव की गलियों में घूमकर वहां हुए बुनियादी सुधारों और जल संरक्षण के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।
विकास का यह अनूठा ‘आडाचीवाडी मॉडल’ भविष्य में राज्य के अन्य गांवों के लिए एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखा जा रहा है। इस टीम ने निरीक्षण की शुरुआत गांव की आंतरिक सड़कों और खेत-सड़कों से की।
इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत भवन, आधुनिक प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी का दौरा किया। गांव में पेयजल की सुचारू व्यवस्था, आधुनिक जल निकासी और श्मशान घाट के सौंदर्याकरण ने अधिकारियों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
बुजुर्गों के विश्राम और बच्चों के खेलने के लिए बने ‘नाना-नानी पार्क’ तथा दीवारों पर उकेरी गई शिक्षाप्रद पेंटिंग्स इस गांव को एक स्मार्ट विलेज की पहचान दिलाती हैं। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे छोटे-छोटे नवाचारों से ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सकता है।
इस दौरे का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव जिले का पहला इजरायली तकनीक पर आधारित बायोगैस प्रोजेक्ट रहा। इस उन्नत प्रकल्प के माध्यम से गांव में कचरा प्रबंधन की समस्या का न केवल स्थायी समाधान निकाला गया है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा का उत्पादन भी किया जा रहा है।
इन योजनाओं के लिए निधि का सही नियोजन कैसे किया गया और सबसे महत्वपूर्ण बात कि इसमें ग्रामीणों का श्रमदान और आर्थिक सहयोग कैसे हासिल किया गया। यशदा के उप संचालक शरदचंद्र माली ने इस अवसर पर कहा कि जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा किया गया कार्य अन्य पंचायतों के लिए निश्चित रूप से प्रेरणादायी है।
ये भी पढ़ें :- ‘राष्ट्र प्रथम’ पहल के तहत महाराष्ट्र ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 2 करोड़ छात्रों ने एक साथ गाए देशभक्ति गीत
सरपंच सुवर्णा पवार ने गांव की प्रगति का श्रेय सामूहिक नेतृत्व और सही मार्गदर्शन को दिया, उन्होंने बताया कि रायगढ़ के एसडीएम संदेश शिर्के के कुशल मार्गदर्शन और ग्रामीणों की एकजुटता के कारण ही प्रशासन का भरपूर साथ मिला और आडाचीवाडी विकास की इस ऊंचाई तक पहुंच सका।






