
Renault Duster 2026 (Source. Renault)
Duster Hybrid Engine: 26 जनवरी 2026 को चेन्नई में रेनो इंडिया ने अपनी आइकॉनिक SUV Renault Duster 2026 को नए अवतार में पेश कर भारतीय ऑटो बाजार में नई जान फूंक दी। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए इस भव्य इवेंट में ‘गैंग ऑफ डस्टर्स’ समुदाय के साथ 15,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए। एक समय मिडिल क्लास की पसंद रही डस्टर अब और ज्यादा दमदार, स्मार्ट और प्रीमियम बनकर लौटी है।
नई डस्टर अपने पुराने रफ-एंड-टफ डीएनए को बरकरार रखते हुए पूरी तरह आधुनिक रूप में सामने आई है। रेनो का कहना है कि इसे खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों और सड़कों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि शहर से लेकर गांव तक यह हर हाल में फिट बैठे।
Renault Duster 2026 को ‘मेड फॉर इंडिया‘ कॉन्सेप्ट के तहत तैयार किया गया है, जिसमें 90% कंपोनेंट्स लोकली डिजाइन किए गए हैं। यह SUV Renault Group Modular Platform (RGMP) पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि इसे “5-star safety standards” के अनुरूप इंजीनियर किया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिल सके।
इंजन फ्रंट पर इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नई डस्टर में TCe 160 और TCe 100 टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। सबसे बड़ी खासियत है भारत में पहली बार पेश किया गया E-Tech 160 स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन। यह 1।8 लीटर इंजन और 1।4 kWh बैटरी के साथ आता है और शहर में 80% तक EV mode में चल सकता है, जिससे माइलेज और खर्च दोनों में राहत मिलेगी।
डिजाइन के मामले में डस्टर पहले से ज्यादा बोल्ड और मस्कुलर हो गई है। इसमें 212 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, बेहतरीन अप्रोच और डिपार्चर एंगल्स दिए गए हैं। 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और खास ‘Mountain Jade Green’ कलर इसे सड़क पर अलग पहचान देते हैं।
डस्टर का इंटीरियर पूरी तरह ड्राइवर-सेंट्रिक है। इसमें फाइटर-जेट से इंस्पायर्ड डिजाइन, प्रीमियम माउंटेन जेड लेदर सीट्स, इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड मिलता है। येलो स्टिचिंग और कार्बन फिनिश इसे लग्जरी टच देते हैं।
ये भी पढ़े: Fortuner से टक्कर लेने आ रही MG की नई धांसू SUV, Majestor देख लोग बोले इतनी बड़ी और पावरफुल!
इस SUV में 25।65 सेमी का OpenR लिंक सिस्टम दिया गया है, जिसमें Google built-in सपोर्ट मिलेगा। यूजर्स को गूगल मैप्स, वॉयस असिस्टेंट और प्ले स्टोर सीधे सिस्टम में मिलेंगे। भविष्य में इसमें गूगल का AI असिस्टेंट ‘Gemini’ अपडेट के रूप में जोड़ा जाएगा। साथ ही ADAS सेटिंग्स को सेव करने की सुविधा भी दी गई है।
रेनो ने ग्राहकों का भरोसा बढ़ाने के लिए ‘Renault Forever’ प्रोग्राम के तहत 7 साल या 1,50,000 किमी की वारंटी देने का ऐलान किया है। नई डस्टर की प्री-बुकिंग ‘R Pass’ के जरिए ₹21,000 में शुरू हो चुकी है। कीमतों की घोषणा मार्च 2026 में होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल 2026 से शुरू होगी। हालांकि, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए ग्राहकों को दिवाली 2026 तक इंतजार करना पड़ सकता है।






