
ग्राम विकास के लिए मिलेंगे 23 करोड़ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal Rural Development: ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधाओं के विकास के लिए जिला नियोजन समिती ने 23 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस राशि से 325 विकास कार्य किए जाएंगे। इनमें श्मशान घाट शेड, सड़कें, सुरक्षा भिंतें, ग्राम पंचायत भवन आदि प्रमुख काम शामिल हैं।
शहर की तुलना में गांव अब भी विकास से काफी दूर हैं। वित्त आयोग से मिलने वाला फंड अपर्याप्त होने के कारण ग्रामीण विकास की गति प्रभावित होती है। इसे ध्यान में रखते हुए जनसुविधा योजना के माध्यम से 5 से 15 लाख रुपये व्यय के छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कार्य मंजूर किए गए हैं।
जिले के 56 गांवों में श्मशान भूमि शेड तथा 132 स्थानों पर श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए सड़कों के कार्य को मंजूरी मिली है। इससे अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं में कमी आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: सेना के किले की चाबी आएगी किसके पास? नेर-दारव्हा व दिग्रस नगरपालिका के लिए पालकमंत्री की प्रवेश नीति
जिले भर से अनेक प्रस्ताव आए थे, लेकिन सीमित बजट के चलते केवल अत्यावश्यक कार्यों को मंजूरी दी गई है। प्रशासन ने सभी 325 कार्यों को प्रशासकीय मंजूरी दे दी है।






