
(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने ‘कैंडिडेट कनेक्ट’ अभियान शुरू किया है। जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को मतदाताओं से जोड़ना है। इस अभियान के तहत उम्मीदवारों की व्यक्तिगत वीडियो क्लिप्स साझा की जा रही हैं, जिनमें उनके राजनीतिक सफर और विकास कार्यों को उजागर किया जा रहा है।
इस अभियान के माध्यम से पार्टी मतदाताओं को अपने उम्मीदवारों और उनके निर्वाचन क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों से अवगत कराना चाहती है। उपमुख्यमंत्री और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने इस अभियान को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए लॉन्च किया।
इस अभियान के तहत पार्टी ने उम्मीदवारों के वीडियो क्लिप्स साझा करने शुरू किए हैं, जिनमें वे अपनी जीवन यात्रा, व्यक्तिगत किस्से, रुचियों, राजनीतिक सफर, और अजित पवार द्वारा उनके क्षेत्र में किए गए जनकल्याण कार्यों के बारे में बताते हैं, साथ ही अजित पवार के नेतृत्व के बारे में भी चर्चा करते हैं। पांच मिनट लंबे वीडियो में उम्मीदवार अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिताए खास पलों और यादगार घटनाओं को भी साझा करते हैं।
लोकप्रतिनिधी असावा जनसामान्यांत ऊठ-बस करणारा,
लोकप्रतिनिधी असावा सर्वसामान्यांची सुख-दुःख आपला मानणारा,
लोकप्रतिनिधी असावा विकासाची भूक असणारा,
लोकप्रतिनिधी असावा तळमळीनं लोकांसाठी झिजणारा… जसा आपला संजय बनसोडे!@BansodeSpeaks #CandidateConnect #कॅंडिडेट_कनेक्ट #Udgir pic.twitter.com/GQkGKHGs4b — Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 17, 2024
चिपलून विधानसभा क्षेत्र के विधायक शेखर निकम से संबंधित एक वीडियो साझा करते हुए, अजित पवार ने उन्हें ‘जनता का सच्चा प्रतिनिधि’ बताया। एक और अभियान वीडियो उदगीर विधायक और राज्य मंत्री संजय बंसोड़ से संबंधित है। संजय बनसोड़े की प्रतिबद्धता और प्रयासों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री ने उन्हें एक ऐसा जनप्रतिनिधि बताया जो ‘विकास के लिए भूखा’ है। अभियान में जनता की सेवा में चुने गए प्रतिनिधि की भूमिका पर जोर दिया गया है। अजित पवार ने कहा कि ‘जनता का सच्चा प्रतिनिधि वही है जो जनता के लिए खड़ा हो, उनकी खुशियों और दुखों को अपना माने, और लोगों की सेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखे।’






