
नासिक फ्लाईओवर (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: नासिक शहर का तेजी से विकास हो रहा है। यह धार्मिक, औद्योगिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में अग्रणी है। शहर से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 (मुंबई-आगरा रोड) और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 60 (पुणे रोड) गुजरते हैं, जिसके कारण इन मार्गों पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में शहर में आने-जाने वाले वाहनों के साथ-साथ शहर के नागरिकों के वाहन और औद्योगिक मालवाहक वाहनों के कारण मुख्य मागों और चौकों पर क्रॉस-ट्रैफिक से तनाव पैदा हो रहा है, जिससे यातायात जाम की समस्या गंभीर बन गई है।
ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों का समय और ईंधन बर्बाद हो रहा है, जिससे असंतोष बढ़ रहा है। दुर्घटनाओं का अनुपात बढ़ा है और वायु एवं ध्वनि प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्तर पर पहुँच गया है। यातायात बाधा के कारण एम्बुलेंस, अग्निशमन या आपातकालीन सेवाओं को समय पर पहुंचने में भी बाधाएं आ रही हैं।
अगले वर्ष सिंहस्थ कुंभ मेला शुरू होने वाला है। इस अवधि के दौरान, देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए नासिक और त्र्यंबकेश्वर आएंगे। उस समय यातायात का दबाव कई गुना बढ़ जाएगा।
यातायात और सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर पायाभूत सुविधा विकास महामंडल के माध्यम से आयुक्त को यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।
– रवींद्र बागूल (कार्यकारी अभियंता, यातायात विभाग, महानगरपालिका)
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhajinagar: राज्य शिक्षक परिषद ने सरकार को भेजा ज्ञापन, हजारों पद खाली






