
जिला परिषद शिक्षक (AI Generated Photo)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: राज्य शिक्षक परिषद प्राथमिक विभाग ने राज्य सरकार से प्राथमिक शिक्षकों की बिना बताए रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने संग अन्य मांगें राज्य के मुख्य सचिव व शालेय शिक्षा व ग्राम विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर की हैं।
महाराष्ट्र स्टेट टीचर्स काउंसिल के राजेश सुर्वे, राज्य कोषाध्यक्ष प्रकाश चतरकर, राज्य कार्याध्यक्ष भरत मड़के ने ज्ञापन में कहा कि राज्य में सेवा वरिता के आधार पर भरे जाने बाले -विस्तार अधिकारी शिक्षा, केंद्र प्रमुख व उच्य श्रेणी प्रधानाचार्य के हजारों पद लंबे समय से खाली हैं।
सरकार के 150 दिन के एक्शन प्रोग्राम में कई जिलों ने यह प्रक्रिया शुरू की थी, जो साल में कम से कम दो बार होने की उम्मीद है। प्रतिनिधिमंडल ने याद दिलाया कि कुछ जिलों में यह प्रक्रिया सालों से लागू नहीं को गई है।
1 सितंबर 2025 को शिक्षक पात्रता परीक्षापर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के वाद सभी जिला परिषदों ने एकतरफा तौर पर पदोन्नति प्रक्रिया को रोक दिया है। कुछ जिलों में किए गए पदोन्नति भी खारिज कर दिए गए हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकारी स्तर से अधिकारिक निर्देश आए बगैर यह प्रक्रिया रोकना गलत है। इस फैसले के खिलाफ कई राज्यों व शिक्षक संगठनों के रिव्यू पिटीशन फाइल करने से इस पर जो अंतिम फैसला आएगा, वह सभी पर लागू होगा।
ये भी पढ़ें :- Mira Bhayanadar: पार्किंग व पुलिस चौकी की कमी से जूझता प्रभाग 02, मतदाता बदलाव को तैयार
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सेवानिवृत्ति की कगार पर खड़े वरिष्ठ शिक्षक को पदोन्नति से दूर रखना अनुचित है। सरकार से पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया।






