
ऑपरेशन क्लीनअप के बाद नाशिक में अपराध पर लगा ब्रेक ढीला पड़ा, फिर शुरू हो गई अपराधियों की मस्ती
 
    
 
    
Nashik News: शहर में अपराध बढ़ने पर शुरू किए गए ‘ऑपरेशन क्लीनअप’ और ‘नाशिक जिल्ला, कायद्याचा बालेकिल्ला’ पैटर्न की वजह से नाशिक में अपराध और आतंक की घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन शहर और जिले का यह ‘गढ़’ दिवाली के बाद कमजोर पड़ने लगा है, और कुख्यात अपराधियों तथा चोरों ने अपनी मस्ती फिर से शुरू कर दी है. ऐसे में नाशिकवासियों ने पुलिस से अपेक्षा व्यक्त की है कि वे स्थापित हो चुके ‘नाशिक पैटर्न’ को निरंतर जारी रखें और उन लोगों को सबक सिखाएं जो छूट पाकर कानून की पकड़ से दूर हैं.
सितंबर के मध्य से शहर पुलिस ने अपराध मुक्त नाशिक के लिए कड़े कदम उठाने शुरू किए थे. इसके परिणामस्वरूप, सैकड़ों कुख्यात अपराधी और तड़ीपार जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे या भूमिगत हो गए. दिवाली से पहले, कई रसूखदारों की ‘यूनिट एक’ में विशेष ‘खातिरदारी’ की गई थी, जिससे अपराध नियंत्रण का प्रभाव हर जगह देखने को मिला. पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को आधी रात में भी ‘ऑनफील्ड’ रहने का आदेश दिया था. पुलिस ने शरारती तत्वों, हिस्ट्रीशीटरों, शराबियों और दहशत फैलाने वाले रील बनाने वालों को निशाना बनाकर कुछ लोगों का जुलूस भी निकाला और उन्हें कानून का डर दिखाया.
शहर पुलिस के साथ-साथ नाशिक ग्रामीण पुलिस ने भी ‘गढ़ पैटर्न’ को अपनाया और कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा. कई लोगों की विशेष ‘खातिरदारी’ कर कड़ी कार्रवाई का संकल्प लिया गया.
यह भी पढ़ें- Reels के पागलपन ने ली जान, ट्रेन के सामने खतरनाक वीडियो बनाते समय कटकर युवक की मौत
दिवाली तक जारी रही इन धुआंधार कार्रवाइयों में अब कहीं न कहीं गिरावट आती दिख रही है. आम जनता का मत है कि चोरी, गुंडागर्दी, दहशत फैलाना, कब्ज़ा करना, जबरन वसूली करना और संगठित अपराध कर नाम छिपाने वालों की ‘मस्ती’ उतारने के लिए शहर और ग्रामीण पुलिस टीमों को अपनी सुस्ती झटकने की ज़रूरत है. नागरिकों ने अपेक्षा व्यक्त की है कि पुलिस इन कार्रवाइयों के लिए कोई विशिष्ट समय-सीमा न रखते हुए ‘ऑपरेशन क्लीनअप’ में निरंतरता बनाए रखे. यह डर भी व्यक्त किया गया है कि यदि कुख्यात अपराधियों और अनुशासनहीन रिक्शा चालकों पर कार्रवाई में ब्रेक लगा, तो स्थिति फिर से ‘बे चे पाढे पंचावन्न’ (ढाक के तीन पात/पहले जैसी) हो सकती है.






