
सांकेतिक तस्वीर (Image- Social Media)
 
    
 
    
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सोशल मीडिया रील बनाने की कोशिश ने एक युवक की जान ले ली और उसके दोस्त को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दर्दनाक हादसा शेगांव तालुका के आलसना गांव के पास हुआ। दोनों युवक चलती ट्रेन के सामने खतरनाक अंदाज में वीडियो शूट कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
मृतक की पहचान मोहम्मद नदीम मोहम्मद रफिक (28 वर्ष) के रूप में हुई है। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत शेगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक आलसना गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और उसी दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास वीडियो शूट करने की योजना बनाई थी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और ट्रेन कुछ देर के लिए रोक दी गई।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने की संजय राउत के स्वस्थ्य होने की कामना, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में हुए थे भर्ती
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को ‘सोशल मीडिया की लत का खतरनाक परिणाम’ बताया। उनका कहना है कि युवा आजकल बिना सोचे-समझे अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाने की कोशिश करते हैं। कई बार ये वीडियो वायरल हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। शेगांव पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।






