
शहनाज गिल, आरती सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Aarti Singh Review Shehnaaz Gill Ikk Kudi Movie:टीवी और बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस शहनाज गिल लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर सुर्खियों छाई हुई थी। इसी बीच उनकी नई फिल्म ‘इक कुड़ी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई स्टार्स पहुंचे।
फिल्म देखने वालों में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह भी शामिल थीं, जिन्होंने फिल्म देखकर शहनाज की तारीफों के पुल बांध दिए। आरती सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा अच्छी फिल्म है। सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन शहनाज गिल ने अपने किरदार को बहुत परिपक्वता से निभाया है।”
आरती ने आगे कहा कि फिल्म का सेकेंड हाफ उन्हें रुला गया, और उन्होंने दिल से दुआ की कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करे। उन्होंने फैंस से फिल्म देखने की अपील करते हुए कहा कि “ये फिल्म पहले हंसाएगी और फिर दिल छू जाएगी।”
फिल्म की स्क्रीनिंग में हिना खान, अवनीत कौर, रॉकी जायसवाल, चिंकी-मिंकी जैसे कई सेलेब्स भी पहुंचे थे। सभी ने शहनाज के प्रोडक्शन डेब्यू और उनके प्रदर्शन की तारीफ की।
‘इक कुड़ी’ शहनाज गिल के लिए बेहद खास है क्योंकि इसमें उन्होंने एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दोनों की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि फिल्म बनाना उनके लिए एक भावनात्मक सफर था। आईएएनएस से बातचीत में शहनाज ने कहा, “ये फिल्म मेरे लिए सिर्फ प्रोजेक्ट नहीं, एक भावना है जो मेरी जिंदगी से जुड़ी है। फिल्म बनाते वक्त कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ीं, लेकिन हर अनुभव ने मुझे मजबूत बनाया।”
ये भी पढ़ें- विरासत, सिनेमा और खाना तक…Dining With The Kapoors में खुलेंगे कपूर फैमली के सीक्रेट्स
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो सही जीवनसाथी की तलाश में है। कई रिश्तों को ठुकराने के बाद जब उसकी शादी एक लड़के (कौशल जोशी) से तय होती है, तो वो उसे करीब से जानने के लिए अपने परिवार संग पंजाब के गांव चली जाती है। वहीं से शुरू होती है रिश्तों, विश्वास और आत्म-खोज की दिल छू लेने वाली कहानी।






