UP Police Encounter Doctor Statement Controversy: उत्तर प्रदेश के शामली में एक सरकारी डॉक्टर के बयान के बाद से पूरे पुलिस महकमे में भूचाल आ गया है। यहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्साधीक्षक ने पुलिस पर ‘फेक एनकाउंटर’ करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर करने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस 20 गोली मारकर लाती है और हम पर दबाव बनाकर लिखवाती सिर्फ एक गोली है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। दरअसल यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार के कैंप कार्यालय से हाल ही में साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी हो गई थी। चोरी का खुलासा न होने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने बीते बुधवार को पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इसी दौरान शहर कोतवाली में हंगामे के बीच डॉ. दीपक इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने पुलिस मुठभेड़ों पर यह गंभीर आरोप लगा दिए। हालांकि, जैसे ही बयान पर बवाल मचा, डॉक्टर अपने शब्दों से पलट गए और इसे फेक बता दिया।
UP Police Encounter Doctor Statement Controversy: उत्तर प्रदेश के शामली में एक सरकारी डॉक्टर के बयान के बाद से पूरे पुलिस महकमे में भूचाल आ गया है। यहां एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्साधीक्षक ने पुलिस पर ‘फेक एनकाउंटर’ करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर करने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस 20 गोली मारकर लाती है और हम पर दबाव बनाकर लिखवाती सिर्फ एक गोली है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। दरअसल यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार के कैंप कार्यालय से हाल ही में साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी हो गई थी। चोरी का खुलासा न होने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने बीते बुधवार को पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इसी दौरान शहर कोतवाली में हंगामे के बीच डॉ. दीपक इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने पुलिस मुठभेड़ों पर यह गंभीर आरोप लगा दिए। हालांकि, जैसे ही बयान पर बवाल मचा, डॉक्टर अपने शब्दों से पलट गए और इसे फेक बता दिया।






