
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Mumbai News: राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल ने कहा है कि राज्य सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. तदनुसार, सरकार ने जून से सितंबर 2025 तक राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों की तत्काल सहायता के लिए 2,540 करोड़ 90 लाख 79 हजार रुपए के वितरण को मंज़ूरी दे दी है. इस संबंध में सरकारी निर्णय जारी कर दिए गए हैं.
मंत्री मकरंद पाटिल ने कहा कि सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों की सहायता और पुनर्वास के लिए संवेदनशीलता से काम कर रही है और राहत एवं पुनर्वास विश्वास व्यक्त किया कि इस सहायता से प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को राहत मिलेगी. राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान भारी बारिश और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसानों का काफी नुकसान हुआ था.
ऐसे में प्रभावित किसानों को आगामी रबी सीजन में बीज एवं सहायक वस्तुओं की खरीद में सहायता के लिए, राज्य सरकार ने 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर (तीन हेक्टेयर की सीमा के भीतर) की दर से 1,765 करोड़ 22 लाख 92 हजार रुपए के विशेष सहायता पैकेज को मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें- मुंबई पुलिस कर रही हर्षवर्धन सपकाल की जासूसी! कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप
यह सहायता पुणे, नासिक और अमरावती संभागीय आयुक्तों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार स्वीकृत की गई है, जिसमें जुलाई से सितंबर 2025 की अवधि के दौरान भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को आगामी रबी सीजन के लिए बीज एवं सहायक वस्तुओं हेतु अतिरिक्त सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव है.






