
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Municipal Corporation Voting: नासिक महानगरपालिका चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान आज शहर के 31 प्रभागों में भारी उत्साह देखा गया। आम जनता के साथ-साथ सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, करीब नौ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हो रहे इन चुनावों को लेकर शहर के वीआईपी केंद्रों पर सुबह से ही दिग्गजों का तांता लगा रहा। लोकतंत्र के इस पर्व में शहर के प्रमुख चेहरों ने मतदान केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मालेगाव और घुलिया लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ। शोभाताई बच्छाव ने नासिक में अपना वोट डाला, भाजपा विधायक राहुल ढिकले, प्रो, देवयानी फरांदे और सीमा हिरे ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान किया, महानगरपालिका आयुक्त मनीषा खत्री शाह, पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने स्वयं मतदान कर नागरिकों को इस प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया।
पूर्व विधायका, पूर्व महापौर और पूर्व नगरसेवकों ने भी अपने परिवारी के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाला, मतदान केंद्री पर केवल वीआईपी ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों का जज्बा भी काबिले तारीफ रहा। कई केंद्रों पर 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्याग मतदाता व्हीलचेयर पर बैठकर वोट देने पहुंचे।
नासिक नगर निगम के चुनाव कई तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से लगभग नौ वर्षों से लंबित थे। यही वजह है कि इस बार मतदाताओं में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने इस चुनाव को ‘लोकतांत्रिक उत्सव’ करार दिया और शांतिपूर्ण मतदान के लिए नासिक की जनता की सराहना की। नेताओं और अधिकारियों द्वारा किए गए इस मतदान से शहर में एक सकारात्मक संदेश गया है।
यह भी पढ़ें:-नासिक APMC संकट में: 25 करोड़ से 18 करोड़ पर गिरी सालाना आय, घाटा देख मंत्री रावल हुए लाल
दिग्गजों की उपस्थिति ने न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद की, बल्कि नए मतदाताओं को भी प्रेरित किया। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामों के बीच शाम तक मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रही।






