Gorakhpur Mahotsav Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने वीआईपी संस्कृति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वीडियो गोरखपुर महोत्सव का बताया जा रहा है, जहां एक महिला को कथित तौर पर “वीआईपी सीट” बताकर कुर्सी से उठा दिया गया। महिला का आरोप है कि पहले उसे बैठाया गया और बाद में पुलिस ने यह कहकर बाहर निकाल दिया कि यह वीआईपी सीट है। महिला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के ही क्षेत्र में लोगों को वीआईपी, वीवीआईपी और आम आदमी की श्रेणी में बांटा जा रहा है। उसका कहना है कि जब वोट मांगने का समय आता है तो नेता पैर छूते हैं, लेकिन कार्यक्रमों में आम वोटर को अपमानित किया जाता है।
Gorakhpur Mahotsav Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने वीआईपी संस्कृति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वीडियो गोरखपुर महोत्सव का बताया जा रहा है, जहां एक महिला को कथित तौर पर “वीआईपी सीट” बताकर कुर्सी से उठा दिया गया। महिला का आरोप है कि पहले उसे बैठाया गया और बाद में पुलिस ने यह कहकर बाहर निकाल दिया कि यह वीआईपी सीट है। महिला ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के ही क्षेत्र में लोगों को वीआईपी, वीवीआईपी और आम आदमी की श्रेणी में बांटा जा रहा है। उसका कहना है कि जब वोट मांगने का समय आता है तो नेता पैर छूते हैं, लेकिन कार्यक्रमों में आम वोटर को अपमानित किया जाता है।






