
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Election Administration: नासिक महानगरपालिका चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने और नागरिकों को सुगम अनुभव देने के लिए निर्वाचन प्रभाग क्रमांक 4 के एक मतदान केंद्र के स्थान में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य और पुराने केंद्र की दूरी को देखते हुए प्रशासन ने दरेगांव के मतदान केंद्र को सायने बुद्रुक में स्थानांतरित करने का फैसला लिया है।
प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, बूथ संख्या 04/25 की नई स्थिति इस प्रकार होगी। जिला परिषद मराठी स्कूल, दरेगांव (पश्चिमी उत्तर-दक्षिण भवन, कमरा नंबर 01)। जिला परिषद मराठी स्कूल, सायने बुद्रुक (उत्तर-दक्षिण भवन, उत्तर से दक्षिण की ओर कमरा नंबर 03)। महामार्ग के काम की वजह से मतदाताओं को पुराने केंद्र तक पहुंचने में होने वाली असुविधा को दूर करना मुख्य उद्देश्य है।
वर्तमान में राज्य चुनाव आयोग के ‘मताधिकारी ऐप’ में इस बूथ का नाम अब भी पुराना यानी ‘दरेगांव स्कूल’ ही दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐप में नाम अपडेट करने के लिए आयोग से संपर्क किया जा रहा है।
मतदाताओं से अनुरोध है कि वे ऐप पर पुराना नाम देखकर भ्रमित न हों और मतदान के लिए सायने बुदुक स्थित नए केंद्र पर ही जाएं। नगर निगम आयुक्त एवं चुनाव निर्णय अधिकारी रवींद्र जाधव ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस भौगोलिक बदलाव को ध्यान में रखें।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव: दागी चेहरों के साए में लोकतंत्र, चुनाव प्रचार में अपराधियों की एंट्री; मतदाता सहमे
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नए केंद्र पर पेयजल, शौचालय और छाया की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। मतदाता बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।






