
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Municipal Election: नासिक महानगरपालिका चुनाव 2025-26 के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की महत्वपूर्ण जांच प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई।
शहर के सभी 10 निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालयों में हुई इस छाननी में कुल 2356 नामांकन पत्रों में से 277 आवेदन अवैध घोषित किए गए, जबकि 2079 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इस प्रक्रिया के बाद अब चुनावी रणभूमि की पहली धुंधली तस्वीर साफ हो गई है।
निर्वाचन अधिकारियों ने नियमों के अनुसार हर एक आवेदन की बारीकी से जांच की। नामांकन रद्द होने के पीछे मुख्य रूप से निम्नलिखित कारण रहे।
कई उम्मीदवारों ने अनिवार्य दस्तावेज संलग्न नहीं किए थे। शपथपत्र में अधूरी जानकारी या तकनीकी गलतियों के चलते आवेदन निरस्त हुए। कुछ प्रभागों में आरक्षण से जुड़ी तकनीकी त्रुटियों और दोहरे आवेदनों के कारण भी छंटनी हुई।
छाननी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी। उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी स्तर के अधिकारियों ने स्वयं जांच की कमान संभाली। जांच के समय उम्मीदवार और उनके अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रही। जांच के तुरंत बाद वैध उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची संबंधित कार्यालयों के सूचना पटल पर प्रकाशित कर दी गई।
यह भी पढ़ें:-नासिक मनपा चुनाव: BJP को बड़ा झटका, अपनों की अनदेखी का आरोप, अमित घुगे निर्दलीय चुनाव लड़ेगे






