
लासलगाँव की शिवनदी संवर्धन को मिलेगी गति, 11.50 करोड़ का निधि मंजूर
Nashik News: महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छगन भुजबल के विशेष प्रयासों से लासलगाँव में शिवनदी संवर्धन के लिए 11.50 करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया गया है. पूर्व सांसद समीर भुजबल ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि काम की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अगले सप्ताह तक कार्यारंभ आदेश प्राप्त होने की उम्मीद है, जिसके बाद शिवनदी संवर्धन का काम शुरू हो जाएगा और लासलगाँव के कचरा डिपो की समस्या का समाधान होगा.
पूर्व सांसद समीर भुजबल ने सोमवार को लासलगांव बाईपास रोड, कचरा डिपो और पाटोदा रोड पर बने पुल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लासलगाँव कचरा डिपो के काम को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कचरा डिपो परिसर के पास सड़क का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि यातायात के लिए रास्ता तुरंत खोला जा सके.
यह भी पढ़ें- धंगेकर जुझारू कार्यकर्ता, बीजेपी विरोधी नहीं…राज्यमंत्री मोहोल से विवाद पर शिंदे का बयान
इसके अलावा, उन्होंने छगन भुजबळ के विशेष प्रयासों से चल रहे लासलगाँव बाईपास सड़क और शिवनदी पर बन रहे पुल के कामों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्धारित समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए.






