ग्वालियर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पुणे से जम्मू तवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में एक फौजी खुद को टीटी टिकट चेकिंग अधिकारी बताकर अवैध वसूली कर रहा था। यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में ले लिया है।
पुणे से जम्मू तवी की ओर दौड़ती हुई झेलम एक्सप्रेस उस समय त्योहारी भीड़ से भरी हुई थी। हर कोच में यात्रियों की लंबी कतारें थीं, और कई यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। इसी स्थिति का फायदा उठाकर कमल पांडे नामक एक व्यक्ति जनरल कोच में आया। उसके हाथ में रजिस्टर तो नहीं था, पर उसकी आवाज में अधिकार था। वह खुद को टीटी टिकट चेकिंग अधिकारी बताकर स्लीपर कोच में जनरल टिकट वाले यात्रियों से सीट दिलाने और नियमों का डर दिखाकर अवैध वसूली करने लगा।
आरोपी की पहचान कमल पांडे के रूप में हुई, जो यूपी का रहने वाला है। जांच में पता चला कि यह फौजी खुद भी बगैर टिकट झांसी से ग्वालियर सफर कर रहा था। वर्तमान में वह झांसी तालबेहट में सेना में पदस्थ है।
ग्वालियर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पुणे से जम्मू तवी जा रही झेलम एक्सप्रेस में एक फौजी खुद को टीटी टिकट चेकिंग अधिकारी बताकर अवैध वसूली कर रहा था। यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में ले लिया है।
पुणे से जम्मू तवी की ओर दौड़ती हुई झेलम एक्सप्रेस उस समय त्योहारी भीड़ से भरी हुई थी। हर कोच में यात्रियों की लंबी कतारें थीं, और कई यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। इसी स्थिति का फायदा उठाकर कमल पांडे नामक एक व्यक्ति जनरल कोच में आया। उसके हाथ में रजिस्टर तो नहीं था, पर उसकी आवाज में अधिकार था। वह खुद को टीटी टिकट चेकिंग अधिकारी बताकर स्लीपर कोच में जनरल टिकट वाले यात्रियों से सीट दिलाने और नियमों का डर दिखाकर अवैध वसूली करने लगा।
आरोपी की पहचान कमल पांडे के रूप में हुई, जो यूपी का रहने वाला है। जांच में पता चला कि यह फौजी खुद भी बगैर टिकट झांसी से ग्वालियर सफर कर रहा था। वर्तमान में वह झांसी तालबेहट में सेना में पदस्थ है।






