
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Womens ODI World Cup 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा क्योंकि विजेता सीधे फाइनल में प्रवेश करेगा। इस बड़े मैच से पहले भारतीय टीम को एक राहत भरी खबर मिली है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज एलिसा हीली की फिटनेस को लेकर अब भी असमंजस बना हुआ है। उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और उनके खेलने को लेकर फैसला आखिरी वक्त पर लिया जाएगा।
एलिसा हीली को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई थी। इसी कारण उन्हें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग स्टेज के अंतिम दो मैचों से बाहर रहना पड़ा। टीम मैनेजमेंट ने उनकी रिकवरी पर नजर बनाए रखी है, लेकिन अब भी वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाई हैं।
ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच शेली नित्शके ने उनकी स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा, “हीली अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। हालांकि, मेडिकल टीम लगातार उनके साथ काम कर रही है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ठीक हो जाएं। सेमीफाइनल से पहले कुछ दिन बाकी हैं और अंतिम फैसला मैच के दिन से पहले ही लिया जाएगा।”
एलिसा हीली का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा शानदार रहा है। लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच 12 अक्टूबर 2025 को वाइजैग में खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत दिलाई थी।
उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने हीली की शानदार पारी की बदौलत यह लक्ष्य हासिल कर लिया। हीली ने सिर्फ 107 गेंदों में 142 रन ठोके, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैच एक ओवर शेष रहते जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के बेटे ने रणजी ट्रॉफी में बरपाया कहर, अर्जुन के सामने ‘पस्त’ हुए स्टार बल्लेबाज
अगर हीली सेमीफाइनल में नहीं खेलती हैं, तो यह भारत के लिए बड़ा अवसर साबित हो सकता है। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की रीढ़ मानी जाती हैं और उनकी गैरमौजूदगी से टीम के टॉप ऑर्डर पर दबाव बढ़ सकता है। वहीं, भारत की गेंदबाजी यूनिट ने हाल के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और वे इस मौके का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या एलिसा हीली समय पर फिट हो पाती हैं या नहीं। अगर नहीं, तो टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की राह काफी आसान हो सकती है।






