
ट्रेनों में भीड़ को लेकर PM मोदी पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने छठ के दौरान ट्रेनों में भीड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “आज से छठ पर्व शुरू हो रहा है। पिछले 5-7 दिनों से बिहार के बच्चे जानवरों की तरह ट्रेनों और बसों में बैठकर घर वापस आ रहे हैं। पैसे खर्च करने के बाद भी लोगों को पैसेंजर ट्रेनों तक में घर आने का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने बिहार के वर्तमान उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को खलनायक कहते हुए कहा कि ये आदमी 7 लोगों की हत्या का आरोपी है तो आपको तय करना है कि सत्ता को किन हाथों में देना है।






