कलवन के सरकारी स्कूल में फूड पॉइजनिंग से मचा हड़कंप (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik News: कलवन के कनाशी स्थित सरकारी बालिका आश्रम विद्यालय में छात्राओं को फूड पॉइजनिंग होने से हड़कंप मच गया है। खाने के बाद 51 छात्राओं को विषबाधा हुई, जिनमें से 4 की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें कनाशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बाकी 47 छात्राओं की हालत स्थिर है। इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक नितिन पवार तुरंत कनाशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और छात्राओं से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को तुरंत उचित इलाज देने का निर्देश दिया।
इस घटना से नाराज विधायक नितिन पवार ने कहा कि दहीदुले की केंद्रीय रसोई से आने वाले भोजन को लेकर पहले भी शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने इस योजना को आदिवासी छात्रों के लिए हानिकारक बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की। विधायक ने कहा कि यह योजना ठेकेदारों को लाभपहुँचाने के लिए है, न कि छात्रों के लिए। उन्होंने कहा कि हर आश्रम विद्यालय में पहले की तरह ताजा भोजन तैयार किया जाना चाहिए। परियोजना अधिकारी अकुनुरी नरेश, जो विधायक नितिन पवार के एक घंटे बाद पहुँचे, उनके प्रति अभिभावकों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
नरेश ने बाद में आश्रम विद्यालय का दौरा किया और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि वे दहीदुले से भोजन की आपूर्ति तुरंत रोक दें और आश्रम विद्यालय में ही नाश्ते और भोजन की व्यवस्था करें। स्वास्थ्य विभाग कने भोजन और पानी के नमूने जांच के लिए भेजे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण पता चलेगा।
कलवण के विधायक नितिन पवार ने कहा कि आश्रम विद्यालय में दहीदुले केंद्रीय रसोई से बालक-बालिकाओं को दिए जाने वाले नाश्ते और भोजन को लेकर शिकायतें आ रही हैं और यह भी कहा जा रहा है कि बच्चों को खाना पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए, इस अनुबंध की ऑडिट कर उसे रद्द किया जाना चाहिए। केंद्रीय रसोई योजना आदिवासी छात्रों के हित में बिल्कुल भी नहीं है। यह ठेकेदार के हितों को साधने वाली योजना है। अभिभावकों और छात्रों ने मुझसे मांग की है कि हर आश्रम विद्यालय में पहले की तरह ताजा भोजन तैयार किया जाए।
ये भी पढ़े: ‘दो संतुष्ट तो तीसरे को उंगली करने की जरूरत नहीं’, संजय राउत ने बांधे सीएम फडणवीस की तारीफों के पुल
बता दें, दो दिन पहले भी दलवत की दो छात्राओं को खाना खाने के बाद तबीयत खराब होने की शिकायत मिली थी। तब भी विधायक नितिन पवार से खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी। पिछले 4-5 दिनों से इस आश्रम स्कूल की 15-20 छात्राएं पेट दर्द, दस्त, मतली और बुखार जैसी समस्याओं से पीडित थीं, और आज यह संख्या बढ़कर 51 हो गई।