पूर्व पालकमंत्री राजे अम्ब्रीशराव आत्राम को ज्ञापन सौंपते मजदूर (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Tendu Leaf Collection: गड़चिरोली जिले के आलापल्ली/नागेपल्ली ग्राम पंचायत द्वारा नियमबाह्य कार्य किए जा रहे है, ग्रामसभा लिए बगैर स्वयं के मर्जी से तेंदूपत्ता ठेकेदार नियुक्त किया गया। अब तेंदूपत्ता संकलन को 4 माह का समय बीत चुका है। लेकिन अब तक मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली है। जिस कारण मजदूरों को वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे भाजपा पदाधिकारियों के नेतृत्व में मजदूरों ने पूर्व राज्यमंत्री तथा पूर्व पालकमंत्री राजे अम्ब्रीशराव आत्राम की भेंट लेकर ज्ञापन के माध्यम से मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है।
इस दौरान कहां कि आलापल्ली/नागेपल्ली ग्राम पंचायत द्वारा नियमबाह्य कार्य किए जा रहे है। ग्रामसभा न लेते हुए व पंजीकृत ठेकेदार को नकारकर स्वयं के संपर्क के ठेकेदार को तेंदूपत्ता यूनिट दिया गया।
वहीं तेंदूपत्ता संकलन हुए 4 माह का अवधि बीत जाने के बावजूद तेंदूपत्ता मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है। जिससे कामगारों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में तेंदूपत्ता कामगारों की राशि हड़पने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, ऐसा आश्वासन पूर्व पालकमंत्री आत्राम ने दिया है।
यह भी पढ़ें:- छोटा मटका को ताडोबा वापसी के लिए करना होगा इंतजार, गंभीर चोटों के कारण इलाज जारी
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा के जिला सचिव अभिजित शेंडे, युवा नेता सागर बिट्टीवार, सागर कोहले, नागेपल्ली के शहर उपाध्यक्ष विनोद कोटरंगे समेत आलापल्ली व नागेपल्ली शहर के नागरिक व तेंदूपत्ता कामगार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस दौरान ज्ञापन में नागरिकों ने कहा कि ‘हर घर नल से जल’ ग्रामीण योजना में घटिया दर्जे के कार्य के कारण जलापूर्ति आलापल्ली व नागेपल्ली शहर में अनेक दिनों से बंद है। नागरिकों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जिससे संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करें तथा जलापूर्ति योजना सुचारू करने की मांग भी की है।