AID ने सीएम से की मुलाकात (सौजन्य-नवभारत)
Industrial Development Association: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन (AID) के अध्यक्ष आशीष काले और कोषाध्यक्ष राजेश बागड़ी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को शीघ्र हस्तांतरित करने हेतु हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय विदर्भ के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। काले द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में हवाई अड्डा परियोजना से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।
एआईडी ने कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचा और कुशल हवाई संपर्क विदर्भ के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है। फडणवीस के नेतृत्व में इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है लेकिन हवाई अड्डे का हस्तांतरण न होना विदर्भ की संपूर्ण क्षमता को खोलने में सबसे बड़ा अवरोध है।
एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि जीएमआर का संचालन संभालने के बाद नागपुर को नये घरेलू मार्ग और सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (विशेष रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए) उपलब्ध होंगी। इन सुधारों से व्यापार और पर्यटन को मजबूती मिलेगी, नये निवेश आकर्षित होंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यह क्षेत्र राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगा।
यह भी पढ़ें – रिलायंस इन्फ्रा के साथ दसॉ एविएशन की बढ़ी हिस्सेदारी, हो गया फैसला, शेयर में हुई बढ़ोतरी
यह मामला पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महाराष्ट्र सरकार को सौंपा जा चुका है। ऐसे में इस चरण पर मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप निर्णायक साबित होगा। इसके साथ ही एआईडी प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार के साथ चल रहे विभिन्न औद्योगिक मुद्दों पर भी चर्चा की।