
तड़ीपार ने मचाया उत्पात, दुकानदार से मारपीट कर मांगा हफ्ता (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur Crime News: तड़ीपार किए जाने के बावजूद एक अपराधी ने मानकापुर परिसर में जमकर उत्पात मचाया। आरोपी ने दुकानदार से मारपीट कर हफ्ता मांगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तड़ीपार अपराधी के इस तरह से सक्रिय रहने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। पकड़ा गया आरोपी ताजनगर निवासी अब्दुल सादिक अब्दुल नसीर उर्फ काल्या (21) बताया गया है। पुलिस ने संत ज्ञानेश्वर सोसाइटी निवासी मनमीत कृष्णकुमार शुक्ला (47) की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
शुक्ला मानकापुर चौक पर फल की दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपनी दुकान मोहसीन खान नामक व्यक्ति को किराये पर दी है। शुक्रवार दोपहर के दौरान काल्या शराब के नशे में धुत होकर दुकान के सामने पड़ा था। बगल में उसका मोबाइल फोन भी पड़ा था। मोबाइल चोरी होने की आशंका से शुक्ला ने मोहसीन को वह फोन अपने पास रखने को कहा।
शाम करीब 7.30 बजे, ऑटो चालक फिरोज खान ने काल्या के मुंह पर पानी डालकर उसे उठाया। इस पर काल्या ने फिरोज से गालीगलौज शुरू कर दी। इसी दौरान मोहसीन ने उसे उसका मोबाइल लौटा दिया, लेकिन काल्या ने मोहसीन पर जेब से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान शुक्ला मौके पर पहुंचे और दुकान के सामने गालीगलौज करने से रोकने की कोशिश की। काल्या ने उनसे भी विवाद शुरू कर दिया और खुद को तड़ीपार अपराधी बताते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने दुकान चलाने के एवज में 2,000 रुपए हफ्ता मांगा।
ये भी पढ़े: 3 संतान वाले उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, राज्य चुनाव आयोग का फैसला
शुक्ला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गश्ती दल मौके पर पहुंचा और काल्या को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही काल्या को परिसर से तड़ीपार किया गया था, लेकिन बिना अनुमति के वह दोबारा शहर में दाखिल हुआ था।






