NMC का अभियान (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर में आवारा कुत्तों की नसबंदी और रेबीज टीकाकरण के लिए मनपा द्वारा लागू ‘मिशन रेबीज’ अभियान शुरुआती दौर में ही सफल होता दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। दावे के रूप में 2 दिनों के भीतर ही 118 आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण होने की जानकारी मनपा ने दी।
यहां तक कि वैक्सीनेशन के पंजीयन के लिए 70 से अधिक लोगों द्वारा गूगल फार्म भरे जाने की जानकारी भी घनकचरा व्यवस्थापन अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले ने दी। मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी के निर्देशों के अनुसार शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी और रेबीज टीकाकरण के लिए ‘मिशन रेबीज’ का कार्यान्वयन किया जा रहा है।
अपर आयुक्त वसुमना पंत ने बुधवार को इतवारी स्थित नेहरू प्रतिमा के पास जाकर अभियान का निरीक्षण किया। आवारा कुत्तों की नसबंदी और रेबीज टीकाकरण का अभियान 1 सितंबर से शुरू हो गया है। यह अभियान 28 सितंबर तक चलाया जाएगा और इस अभियान में शहर के 20,000 आवारा कुत्तों को एंटी-रेबीज वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अभियान के लिए वर्ल्ड वाइड वेटरनरी सर्विस (WVS) ने डॉक्टरों और सहायकों के साथ वैक्सीन उपलब्ध कराई है। मनपा ने कुत्तों के टीकाकरण के लिए वाहन और कर्मचारी उपलब्ध कराए हैं। पहली बार बड़े पैमाने पर कुत्तों का टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। मनपा ने पशु प्रेमियों से एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान में शामिल होने की अपील की है। पशु प्रेमियों को एक गूगल फॉर्म में अपनी जानकारी भरनी होगी।
उन्हें अपना नाम, पूरा पता, जोन का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, कुत्तों को खाना खिलाने की जगह, उस जगह पर मौजूद कुत्तों की संख्या, रेबीज टीकाकरण की स्थिति आदि जानकारी देनी होगी। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी और एनजीओ के डॉक्टर उस जगह पहुंचकर कुत्तों का टीकाकरण करेंगे। अब तक लगभग 70 पशु प्रेमियों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है।
शहर में आवारा कुत्तों-पशुओं को संभालने और नियंत्रित करने के लिए भांडेवाड़ी, गोरेवाड़ा और महाराजबाग में वर्तमान में ‘एबीसी (पशु जन्म नियंत्रण) शिविर’ कार्यरत है। शहर में संचालित तीनों एबीसी शिविरों की प्रगति और प्रदर्शन की निगरानी के लिए एमएसयू के पशु चिकित्सा अधिकारी को एबीसी शिविरों का मासिक रिकॉर्ड रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें – डांट के डर से घर से भागे 3 बच्चे, रेल हॉकी टीम कप्तान की सूझबूझ, TTE ने गलत हाथों में जाने से बचाया
कुत्तों द्वारा काटे गए रोगियों को चिकित्सा सहायता और रेबीज का टीका लगवाना सुनिश्चित करने के लिए मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं को सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मनपा रेबीज की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रही है।