नागपुर न्यूज
Nagpur News: मनपा चुनाव को लेकर शुरू हुई प्रक्रिया के तहत प्रभाग रचना पर आपत्तियों और सुझावों का दौर खत्म हो चुका है। अब इन आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई के लिए प्रशासन तैयार है। 9 सितंबर को सुबह 11 बजे मनपा मुख्यालय स्थित आयुक्त के सभा कक्ष में आपत्तियों पर सुनवाई होगी।
अब तक प्राप्त 115 आपत्तियों पर पूरी सुनवाई खत्म होने तक प्रक्रिया चलती रहेगी। सुनवाई के लिए राज्य के नगर विकास विभाग की ओर से प्राधिकृत अधिकारी महामेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक श्रावण हार्डिकर के समक्ष आपत्तियों को रखा जाएगा। हार्डिकर कुछ समय पहले मनपा के आयुक्त रह चुके हैं।
मनपा के चुनाव विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिन 115 आपत्तिकर्ताओं की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर आपत्तियां दर्ज की गईं उन्हें सुनवाई के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। उन्हें निर्धारित समय पर सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने की सूचनाएं जारी की जा चुकी हैं।
यदि नोटिस प्राप्त होने में किसी तरह की समस्या आई हो तो मनपा मुख्यालय में स्थित चुनाव विभाग से सम्पर्क करने की अपील भी की गई है। आपत्तियों पर सुनवाई के दौरान राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और मनपा चुनाव लड़ने के इच्छुकों का मंगलवार को मनपा में जमावड़ा लगने की संभावना है।
जानकारों की मानें तो प्रक्रिया में लगातार कुछ न कुछ परिवर्तन होने के कारण न केवल राजनीतिक दल बल्कि इच्छुक लोगों में असमंजस की स्थिति है। हाल ही में मनपा की ओर से उजागर की गई सूचना में अजीबोगरीब जानकारी भी उजागर की गई। 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक आपत्तियों और सुझाव आमंत्रित किए गए थे किंतु इन आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई कब होगी, इस बारे में खुलासा नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें – बारूद के ढेर पर कई जिंदगियां, एक्सप्लोसिव विभाग पर फिर उठे सवाल, जानें अब तक के 4 बड़े हादसे
सुनवाई को लेकर उपस्थित रहने के लिए आपत्तिकर्ताओं को स्वतंत्र रूप से सूचना जारी करने का हवाला दिया गया था। बहरहाल अब 9 सितंबर को सुनवाई होने जा रही है। जानकारों की मानें तो पहली बार चुनावी प्रक्रिया की तारीखों में परिवर्तन देखा गया है। ऐसे में आयोग को अंतिम प्रभाग रचना कब प्रस्तुत की जाएगी, यह भी सवाल है। वैसे 16 से 22 सितंबर के बीच आयोग को अंतिम प्रभाग रचना प्रस्तुत करना तय किया गया है।