
नारों और भीड़ के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए उस्मान हादी,फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Bangladesh News In Hindi: बांग्लादेश में शनिवार को इंक़िलाब मोंचो के संयोजक शरीफ उस्मान हादी को पूरे राजकीय और सामाजिक सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। हादी की नमाज-ए-जनाजा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार की इच्छा के अनुसार, हादी को राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के समीप दफनाया गया जिसे लेकर समर्थकों में भावुक माहौल देखने को मिला।
सुबह से ही शोक मनाने वाले समूह ढाका के माणिक मिया एवेन्यू की ओर पहुंचने लगे थे। कुछ ही घंटों में संसद भवन के सामने की सड़क पूरी तरह लोगों से भर गई। नमाज-ए-जनाजा के दौरान कई लोग राष्ट्रीय ध्वज ओढ़े हुए नजर आए जबकि भीड़ के एक हिस्से ने हादी की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
हादी को अंतिम विदाई दिए जाने के बाद बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस सरकार ने शनिवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया। इसके तहत देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुका दिए गए और मस्जिदों व अन्य पूजा स्थलों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं। राजधानी में बीते दो दिनों से इंक़िलाब मोंचो समर्थकों के विरोध-प्रदर्शनों के बाद शनिवार का दिन अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा।
सुरक्षा के मद्देनजर नमाज-ए-जनाजा से पहले संसद भवन और ढाका के अन्य प्रमुख इलाकों में बांग्लादेश गार्ड बॉर्डर (BGB) और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। इंक़िलाब मोंचो के निर्देशानुसार जनाज़े के दौरान केवल बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज ही प्रदर्शित किया गया।
गौरतलब है कि शरीफ उस्मान हादी ने आगामी आम चुनाव में ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। हालांकि, 12 दिसंबर को राजधानी के बिजॉयनगर इलाके में रिक्शा से यात्रा के दौरान उनकी नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
हादी की हत्या के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में प्रदर्शन और अशांति देखने को मिली जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने सोशल मीडिया पर हिंसा या आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सामग्री को लेकर चिंता जताई है। एजेंसी ने लोगों से ऐसी पोस्ट्स की रिपोर्ट करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश में हैवानियत की हदें पार करने वाले गिरफ्तार, हिंदू युवक को जलाने के आरोपियों पर एक्शन
सरकार के मुताबिक, पोस्ट्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस मंत्रालय ने बताया है कि आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए सीधे रिपोर्ट किया जा सकता है। इन शिकायतों की प्रारंभिक जांच नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी करेगी जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटरी कमीशन (BTRC) के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक भेजा जाएगा।






