वर्धा: जैसा की हम सब जानते है लोकसभा चुनाव (Lok sabha Elections 2024) के लिए आचार संहिता (Code of conduct) लग गई है। इसका पालन किया जा रहा है वहीं अब र यह बात सामने आई है कि वर्धा में चुनाव विभाग के एक गाड़ी पर कमल का निशान है। जैसे ही गाड़ी पर कमल का निशान देखा गया तो शिवसेना ठाकरे गुट की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से..
चुनाव विभाग की गाडी पर कमल
हम जिस गाडी की बात कर रहे है वह चुनाव विभाग की गाड़ी है। यह गाड़ी वर्धा के रामनगर इलाके में चल रही थी। महाविकास आघाडी के उम्मीदवार अमर काले आज वर्धा में अपनी उम्मीदवारी दाखिल करने जा रहे हैं। इन आवेदनों को भरने के लिए शरद पवार नामांकन रैली में वर्धा में मौजूद रहेंगे। इस सभा की गतिविधि पर नजर रखने के लिए निर्वाचन विभाग ने अलग-अलग टीमें बनाकर गाड़ियां भेजी हैं। इसमें से ठाकरे समूह (शिवसेना) के कार्यकर्ताओं ने देखा कि निर्वाचन विभाग की एक गाड़ी पर कमल का स्टीकर लगा हुआ है।
शिकायत दर्ज
ऐसे में अब चुनाव विभाग की गाड़ी पर यह साइन लगा होने से नाराज होकर शिवसेना ठाकरे ग्रुप के कार्यकर्ता तुरंत ही रामनगर पुलिस स्टेशन पहुंच गए। इसकी शिकायत की गई है। इसकी शिकायत ठाकरे गुट के जिला अध्यक्ष आशीष पांडे ने की है और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि कई यह मामला भाजपा की मुश्किलें न बढ़ाये।