
अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया एक्स )
Ajit Pawar News: बारामती नगर परिषद चुनाव प्रचार के समापन सभा में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि संविधान ने सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार दिया है, लेकिन पिछले पांच वर्षों में ये लोग कहां थे?
अजीत पवार ने कहा कि शहर में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ जगहों पर डिवाइडर बनाए गए तो उस पर भी नाराजगी जताई जाती है। उन्होंने याद दिलाया कि 1967 में बारामती में केवल 17 हजार मतदाता थे जो आज सात गुना बढ़ चुके हैं।
बढ़ती जनसंख्या के साथ सड़क, यातायात व्यवस्था और अन्य विकास कार्य करना अनिवार्य हो जाता है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इस बात पर विचार करें कि काम करने पर भी आलोचना होती है और न करने पर भी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि काम के दौरान कुछ कमियां रह सकती है और वे सर्वगुण संपन्न होने का दावा नहीं करते, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस ईमानदारी और बारीकी से उन्होंने बारामती के लिए काम किया है, वैसा कोई और नहीं कर पाएगा।
कुछ लोग भावुक मुद्दे उठाते हैं, लेकिन मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं और शाहू-फुले-आंबेडकर की विचारधारा पर ही चल रहा हूं। अजीत पवार ने बारामती में जातीय सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं, लेकिन उन्हें आलोचना के बजाय काम के जरिए जवाब देने पर अधिक विश्वास है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Startups: पुणे-मुंबई में 34 हजार स्टार्टअप, महाराष्ट्र के विकास धुरी बने उद्यमी
उन्होंने शरद पवार गुट का नाम लिए बिना कटाक्ष किया कि कैथल भाषण देने या मीठा बोलने से विकास नहीं होता है। इसके लिए सभी का साथ और समन्वय जरूरी है। उन्होंने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि दूसरे लोग आकर आश्वासनों की खैरात बाटेंगे, लेकिन बारामती का सर्वांगीण विकास करने की क्षमता किसी और में नहीं है।






