
Election Campaign:नागपुर में मनपा चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Municipal Election: इस महीने की 15 तारीख को मनपा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। सभी राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। सुबह 8 बजे से ही प्रचार गलियों में पहुंच रहा है। कुछ उम्मीदवार तो ढोल-ताशे के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान कुछ उम्मीदवारों, खासकर पूर्व नगरसेवकों को नागरिकों की नाराजी का भी सामना करना पड़ रहा है।
कुछ नागरिक उनके चुनाव के समय ही प्रकट होने का आरोप लगा रहे हैं, तो कुछ बस्ती की समस्याओं के निराकरण में ध्यान न देने का आरोप जता रहे हैं। इससे प्रचार में निकले उम्मीदवारों की स्थिति अजीब सी हो रही है। वोट लेना है तो पलटकर जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं। बस, दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं और आशीर्वाद की अपील कर रहे हैं।
मेडिकल टीबी वार्ड के पीछे बस्ती में भाजपा के उम्मीदवारों के साथ ऐसा ही वाकया हुआ जब नाराज महिलाओं ने उन्हें प्रचार के लिए बस्ती में ही नहीं घुसने दिया। कुछ महिलाओं ने तो सरेआम एक पूर्व नगरसेवक पर जमकर भड़ास तक निकाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा के चारों उम्मीदवार बस्ती में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो कुछ महिलाओं ने पैनल में शामिल एक उम्मीदवार को जमकर आड़े हाथ लिया। उनकी शिकायत थी कि बीते चुनाव के बाद उन्होंने कभी बस्ती में झांककर तक नहीं देखा। बस्ती की सड़कों की दुर्दशा पर नाराजी जताई और कहा कि उन्हें तो बस्ती से वोट नहीं मिलने वाला।
भड़की हुईं महिलाओं को देख पैनल के एक अन्य उम्मीदवार ने हाथ जोड़कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया और उस नगरसेवक को पीछे कर दिया। महिलाओं का कहना था कि किसी दूसरे उम्मीदवार से उन्हें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन यह बंदा हमें नहीं चाहिए। काफी देर तक उन्हें मनाने का प्रयास चलता रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पूरे शहर में प्रचार के दौरान कई मुद्दों को लेकर नागरिक अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: नासिक मनपा चुनाव: गुरु-शिष्य की सीधी टक्कर, नासिक की सबसे प्रतिष्ठित सीट पर महासंग्राम
चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अभी से शुरू हो गए हैं। पहले तो पार्टियों ने बगावत कर नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम वापस करवाए। बावजूद इसके, जो मैदान में डटे हुए हैं, उन्हें समझा-बुझाकर या फिर प्रलोभन देकर अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जाहिर करवाने की कवायद भी शुरू हो गई है।
वोटिंग के लिए महज 8 दिन शेष हैं और प्रचार के लिए 7 दिन बचे हुए हैं। बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार मतदान के पूर्व ही अपना पक्ष मजबूत करने के लिए निर्दलीयों, बागियों आदि से बातचीत, सौदेबाजी कर अपने पक्ष में समर्थन का प्रयास कर रहे हैं। समर्थन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रभाग क्रमांक 18 में ओपन वर्ग से निर्दलीय उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा की है। 1-2 दिनों में यह सिलसिला तेज होने की संभावना है।






