
सीएम सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की, (सोर्सः सोशल मीडिया)
CM Dhami Meet Ankita Bhandari Parents: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के माता-पिता ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अंकिता मामले को लेकर अपनी पीड़ा, भावनाएं और विचार मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किए।
मुख्यमंत्री धामी ने पूरे संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ उनकी बातों को सुना तथा आश्वस्त किया कि इस दुखद समय में राज्य सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान स्पष्ट किया कि अंकिता भंडारी मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मुलाकात के बाद सीएम धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए लिखा कि दिवंगत बेटी अंकिता के माता-पिता से भेंट हुई। इस दौरान उनके द्वारा रखी गई मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।
अंकिता भंडारी प्रकरण में वर्तमान में एक नया मोड़ आता दिख रहा है, जिससे प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। सूत्रों के अनुसार, सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर का एक नया ऑडियो सामने आया है जिसके बाद मामले की दिशा बदलती नजर आ रही है। इससे पहले तक कांग्रेस पार्टी वायरल ऑडियो के आधार पर पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही थी।
हालांकि, ताजा ऑडियो में कथित तौर पर सुरेश राठौर द्वारा उर्मिला सनावर को भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का नाम लेने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है। इस नए घटनाक्रम के बाद कांग्रेस की स्थिति असहज हो गई है और उसे इस पर प्रतिक्रिया देना भारी पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:- हत्या से हैरतअंगेज खुलासे तक! अंकिता भंडारी केस में कब-क्या हुआ? पढ़ें पूरी टाइमलाइन और काली दास्तान
मुख्यमंत्री आवास में हुई इस भेंट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार न केवल कानूनी प्रक्रिया को तेज करने में जुटी है, बल्कि पीड़ित परिवार के भावनात्मक पक्ष का भी सम्मान कर रही है। धामी सरकार ने बार-बार दोहराया है कि वे न्याय की इस लड़ाई में परिवार के पीछे खड़े हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।, परिवार ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रखीं और उचित कानूनी कार्यवाही की उम्मीद जताई।






