
नया अस्पताल (AI Generated Photo)
Mayo Hospital Nagpur: इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल की क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 500 बेड के नये अस्पताल के निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है। इमारत 11 मंजिल की होगी। पहले चरण में 7 मंजिल का निर्माण किया जा रहा है जबकि 4 मंजिल के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
इस नये अस्पताल के बाद मेयो में बेड क्षमता 1350 तक पहुंच जाएगी। इससे जहां मरीजों को लाभ मिलेगा वहीं दूसरी ओर स्नातकोत्तर की सीटें भी बढ़ेंगी। मेडिकल की तरह ही मेयो में भी विविध विकास कार्य चल रहे हैं। अधिकांश कार्य 25-70 फीसदी तक हो गये हैं। कुछ कार्य वर्ष के अंत तक पूरे हो जाएंगे। पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहे कार्यों को एक बार फिर गति मिलती नजर आ रही है।
500 बेड का नया अस्पताल मेयो का महत्वाकांक्षी प्रकल्प है। सर्जिकल विंग के बाद यह मेडिसिन विंग होगा जहां एक ही इमारत में मेडिसिन से जुड़ी उपचार प्रणाली होगी। कुल 11 मंजिल के मेडिसिन विंग को पहले चरण में 7 मंजिल तक बनाया जाएगा। इसके बाद 4 मंजिल का अतिरिक्त कार्य होगा। इस 4 मंजिल के निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। यद यह जल्द हो गया तो समूची इमारत एक साथ खड़ी होगी। पीडब्ल्यूडी ने दिसंबर 2026 तक इमारत को अस्पताल को हस्तांतरित करने का लक्ष्य रखा है।
नया अस्पताल बनने के बाद स्नातकोत्तर की सीटों में तो बढ़ोतरी होगी। फिलहाल 56 नई सीटों को मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में राज्य सरकार और महाराष्ट्र हेल्थ यूनिवर्सिटी नाशिक की ओर से हरी झंडी मिल गई है। मान्यता संबंधी अधिसूचना के बाद मेडिकल नेशनल कमीशन द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। मेयो में वर्तमान में स्नातकोत्तर की सीटें 152 हैं। नई सीटों के बाद कुल संख्या 200 के पार हो जाएगी। 2026-27 के सत्र से बढ़ी हुई सीटों पर प्रवेश दिये जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें – पैर के बजाय सीने में क्यों मारी गोली? आर्या एनकाउंटर में घिरी मुंबई पुलिस, कई राज हुए दफन
नया अस्पताल बनने से बेड की संख्या तो बढ़ेगी, मैनपॉवर भी बढ़ेगा। अभी सरकार ने 56 नई सीटों को मंजूरी दी है। इससे मेयो की क्षमता और बढ़ेगी। इससे मरीजों को लाभ मिलेगा। साथ ही अधिकाधिक छात्रों को स्नातकोत्तर करने का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। फिलहाल मेयो में विविध तरह के विकास कार्य चल रहे हैं। 1-2 वर्ष के भीतर ही चेहरा-मोहरा बदल जाएगा। इस हालत में मेयो आधे शहर की वैद्यकीय जरूरत को पूरा करने में सक्षम हो जाएगा।
– डॉ. रवि चव्हाण, अधिष्ठाता, मेयो






