
बांग्लादेश चुनाव पर अमेरिकी दूतावास की चेतावनी, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
US Embassy Alert Bangladesh: बांग्लादेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी अवामी लीग ने फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनावों से पहले देश में बढ़ती हिंसा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पार्टी का कहना है कि 12 फरवरी, 2026 को प्रस्तावित 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के महज 24 घंटे के भीतर ही देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती हैं।
अवामी लीग के मुताबिक, इस दौरान एक संभावित उम्मीदवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई कई चुनावी दफ्तरों में आगजनी की गई और राजधानी ढाका के विभिन्न इलाकों में आग लगाने की घटनाएं दर्ज की गईं। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि इन घटनाओं ने मतदाताओं की सुरक्षा, चुनावी माहौल की स्थिरता और निष्पक्ष मतदान को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।
पार्टी ने सुरक्षा विशेषज्ञों के हवाले से चेतावनी दी कि मौजूदा हालात किसी आकस्मिक घटनाक्रम का नतीजा नहीं लगते। अवामी लीग का आरोप है कि यह हिंसा सुनियोजित तरीके से डर का माहौल बनाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश हो सकती है। पार्टी ने कहा कि बांग्लादेश के लिए यह चुनाव सिर्फ सत्ता का फैसला नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा, स्थिरता और लोकतांत्रिक मजबूती की एक बड़ी परीक्षा है।
इस बीच, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि चुनाव को प्रभावित करने या नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश का सख्ती से जवाब दिया जाएगा। सरकार के अनुसार, सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। दूतावास ने बांग्लादेश में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ और राजनीतिक प्रदर्शनों से दूर रहने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा कि चुनाव आयोग ने 12 फरवरी, 2026 को संसदीय चुनाव और एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह एक साथ कराने की घोषणा की है, जिसके चलते आने वाले दिनों में राजनीतिक रैलियां और प्रदर्शन और अधिक तीव्र हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 27 साल की सजा पर संकट! ब्राजील की संसद ने पास किया बिल, क्या जेल से बाहर आ आएंगे बोलसोनारो?
अमेरिकी दूतावास ने चेतावनी दी कि शांतिपूर्ण इरादे से शुरू हुए प्रदर्शन भी अचानक टकराव और हिंसा में बदल सकते हैं। नागरिकों को अपने आसपास के हालात पर नजर रखने और स्थानीय मीडिया की खबरों पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।
यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब 12 दिसंबर को ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र से संभावित निर्दलीय उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी को बिजयनगर इलाके में दिनदहाड़े गोली मार दी गई। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और उस वक्त फायरिंग की गई जब हादी रिक्शा से जा रहे थे। उन्हें सिर में गोली लगी और गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया है।
अवामी लीग का आरोप है कि यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौरान देश में हिंसा की घटनाओं में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है और कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है।






